Thursday, July 17

Darwish Rasooli: ज़ायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान A के कप्तान दारविश रसूली ने वो कर दिखाया जो बड़े खिलाड़ी ही करते हैं, उन्होंने मुश्किल वक्त में टीम को सहारा दिया। श्रीलंका A के खिलाफ बल्लेबाज़ी करते हुए जब टॉप-ऑर्डर सिर्फ 1 रन पर ढेर हो गया, रसूली ने नंबर 4 पर आते ही मोर्चा संभाल लिया और 147 गेंदों में 155 रनों की कप्तानी पारी खेल डाला।

इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के लगाए और अपनी टीम के स्कोर 248/8 तक पहुंचने में अहम रोल निभाया। भले ही अफगानिस्तान ये मैच 42वें ओवर में हार गया, लेकिन रसूली की ये इनिंग उन्हें सीनियर टीम में वापसी का सुनहरा मौका ज़रूर दे गई।

ODI इतिहास में खास क्लब में एंट्री

Darwish Rasooli/Getty Images

रसूली की इस इनिंग का मतलब सिर्फ एक अच्छा स्कोर नहीं था, बल्कि ये एक ऐसा आंकड़ा है जो क्रिकेट इतिहास में उन्हें एक खास जगह पर पहुंचाता है। वनडे या लिस्ट-A क्रिकेट में केवल आठ बल्लेबाज़ ऐसे हैं जिन्होंने एक कम्प्लीट इनिंग में अपनी टीम के कुल स्कोर का इससे ज़्यादा प्रतिशत रन बनाया हो।

अफगानिस्तान के ही इब्राहिम जादरान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ 50 से अधिक रनों की पारी खेली थी, लेकिन रसूली ने उस रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया।

कौन हैं दारविश रसूली?

लघमन में जन्मे रसूली को पहली बार दुनिया ने 2018 के U-19 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के लिए मैदान पर खेलते हुए देखे गए थे, जहां उन्होंने दो फिफ्टी के साथ 155 रन बनाए थे। उन्होंने टी 20 और लिस्ट-A डेब्यू वर्ल्ड कप से पहले ही कर लिया था और सेमीफाइनल के बाद फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में भी एंट्री कर ली थी।

2022 में बांग्लादेश टूर के दौरान उन्हें टी20I डेब्यू का मौका मिला,उन्होंने अब तक 9 मैचों में 118 रन बनाए हैं, जो उनके टैलेंट  दिखाता है।

कप्तान भी, विजेता भी

पिछले साल अफगानिस्तान A को एमर्जिंग एशिया कप जिताने वाले कप्तान भी दारविश रसूली ही थे। उन्होंने इंडिया A और श्रीलंका A को हराकर टीम को ट्रॉफी दिलाई थी, हालांकि उस टूर्नामेंट में उनका बैट कुछ खास नहीं बोला। लेकिन जिस तरह से उन्हें लगातार टीम की कप्तानी सौंपी जाती है, ये बताता है कि अफगान बोर्ड को उन पर पूरा भरोसा है।

क्या अगला स्टार तैयार है?

Who Is Darwish Rasooli/Getty Images

रसूली की 155 रन की ये इनिंग सिर्फ आंकड़ों की बात नहीं है, ये उस खिलाड़ी की वापसी की कहानी है जो कभी अपने हुनर से U-19 लेवल पर छाया था। अब वक्त है कि वो खुद को इंटरनेशनल क्रिकेट में साबित करें। अगर वो इसी तरह का प्रदर्शन करते रहे, तो अफगानिस्तान को अगला बड़ा स्टार मिलने में देर नहीं होगी।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version