अफगानिस्तान क्रिकेट ने पिछले 16 सालों में जो चमत्कार किया है, वो किसी स्पोर्ट्स फेयरीटेल से कम नहीं है। 2009 में पहला वनडे खेलने वाली टीम अब ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जैसे बड़े टूर्नामेंट में टॉप 8 टीमों का हिस्सा बन चुकी है। इस शानदार सफर में अफगानिस्तान के गेंदबाज़ों की भूमिका सबसे अहम रही है।
ICC के आंकड़ों के मुताबिक, अफगानिस्तान के लिए ODI में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज़ों की लिस्ट में राशिद खान और मोहम्मद नबी का दबदबा साफ तौर पर दिखता है।
1. राशिद खान – 199 विकेट | औसत: 20.17

अफगानिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज़ और क्रिकेट का पोस्टर ब्वॉय, राशिद खान ने ODI क्रिकेट में अब तक 199 विकेट चटकाए हैं। उनका गेंदबाज़ी औसत महज़ 20.17 है, जो उनकी घातकता का खुला सबूत है। तेज़ googly, सटीक फ्लाइट और विकेट लेने की भूख ने उन्हें दुनिया का सबसे खतरनाक लेग स्पिनर बना दिया है।
2. मोहम्मद नबी – 176 विकेट | औसत: 32.39
टीम के सबसे अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने 176 विकेट लेकर अफगानिस्तान की बॉलिंग लाइन-अप को मजबूती दी है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी गेंदबाज़ी ने जीत में अहम भूमिका निभाई थी। नबी मिडल ओवर्स में रन रोकने के साथ विकेट निकालने में माहिर हैं।
3. दौलत ज़द्रान – 115 विकेट | औसत: 29.76
2011 से 2019 के बीच अफगानिस्तान की तेज़ गेंदबाज़ी की अगुवाई करने वाले दौलत ज़द्रान ने 115 विकेट अपने नाम किए। नई गेंद से स्विंग और पेस के कॉम्बिनेशन ने उन्हें टीम का मैच विनर बना दिया था। उनकी परफॉर्मेंस ने अफगान क्रिकेट को तेज़ गेंदबाज़ी में नई पहचान दी।
4. मुजीब उर रहमान – 101 विकेट | औसत: 28.34
23 वर्षीय मुजीब उर रहमान ने कम उम्र में ही 100 से ज्यादा विकेट हासिल कर लिए हैं। अपनी मिस्ट्री स्पिन और कैरम बॉल्स से उन्होंने दुनिया के कई दिग्गज बल्लेबाज़ों को चौंकाया है। हालांकि फिलहाल वो टीम में नहीं हैं, लेकिन भविष्य में उनकी वापसी तय मानी जा रही है।
5. गुलबदीन नैब – 74 विकेट | औसत: 36.43
मध्यम गति के गेंदबाज़ और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज़ गुलबदीन नैब ने भी 74 विकेट लेकर अपना नाम टॉप-5 में दर्ज करवाया है। भले ही वो मुख्य गेंदबाज़ न रहे हों, लेकिन जब भी टीम को ब्रेकथ्रू चाहिए होता है, नैब अक्सर वो विकेट निकाल लाते हैं।
अफगान गेंदबाज़ी में विविधता है ताक़त
राशिद की धारदार स्पिन, नबी की चुपचाप मार, ज़द्रान की रफ्तार, मुजीब की मिस्ट्री और नैब की स्मार्टनेस, इन पांच गेंदबाज़ों ने मिलकर अफगानिस्तान की गेंदबाज़ी यूनिट को दुनिया की सबसे मजबूत गेंदबाज़ी लाइनअप्स में से एक बना दिया है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।