Amitabh Bachchan Reacts to Viral Dig at Shahid Afridi and Pakistan Propaganda: मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर पोस्ट किए गए एक वीडियो पर ऐसा रिएक्शन दिया है, जिसे देखकर पाकिस्तानी जल-भुन उठेंगे। दरअसल, Times Algebra द्वारा FirstPost का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एंकर ने शाहिद अफरीदी की रैली पर ट्रोल करते हुए पाकिस्तान को भी आड़े हाथों लिया है।
दरअसल, अफरीदी ने हाल ही में एक रैली निकाली थी, जिसमें उन्होंने यह दावा किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव का रुकना पाकिस्तान की जीत है। उन्होंने इसे इस तरह पेश किया जैसे पाकिस्तान ने कोई युद्ध जीत लिया हो। जबकि सच्चाई यह है कि यह पूरी तरह से झूठ पर आधारित प्रोपेगंडा है, जो पाकिस्तान में हर बार किसी काल्पनिक ‘जीत’ के नाम पर फैलाया जाता है।
FirstPost के एंकर ने लगाई लताड़
इस झूठ और दिखावे पर FirstPost की एंकर ने सटीक निशाना साधा और पूरे पाकिस्तान के सोचने के तरीके पर कटाक्ष करते हुए एक ऐसा बयान दिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उन्होंने क्रिकेट के लहजे में अफरीदी को और पकिस्तान को करारा जवाब दिया।
एंकर ने कहा, “जनरल आसिम मुनीर किसी भ्रम की दुनिया में हैं। उनकी एयर डिफेंस उतनी ही मजबूत है, जितनी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की टॉप ऑर्डर। उनके फाइटर जेट्स उतने ही घातक हैं, जितने उनके कप्तान के मैच के बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस। फिर भी देश में जश्न मनाया जा रहा है। जो पिछले हफ्ते हुआ वो पाकिस्तान की कोई जीत नहीं थी।”
उन्होंने आगे कहा, “उनकी (पाकिस्तान की) एकमात्र अच्छी खबर ये थी कि विराट कोहली ने रिटायरमेंट ले ली। अब उन्हें एक शतक कम झेलना पड़ेगा। लेकिन यही है पाकिस्तान के प्रोपेगंडा की ताकत। यहां तक कि क्रिकेट की राइवलरी भी सिर्फ कागजों पर ही है। आप टीमों और नतीजों को देखें तो भारत बहुत आगे है। लेकिन पाकिस्तानी दिमागों में हम बराबर हैं। उम्मीद है कि पिछले हफ्ते ने उन्हें हकीकत का आईना दिखाया होगा।”
अमिताभ बच्चन ने भी नहीं छोड़ा मौका
जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो अमिताभ बच्चन ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कुछ कहे बिना तीन हंसते हुए इमोजी शेयर किए, जो खुद ही बता रहे थे कि अफरीदी और पाकिस्तान के इस झूठे प्रचार को लेकर भारत के लोग कितना हँस रहे हैं। यह इशारा साफ था कि, पाकिस्तान चाहे जितना झूठ बोले, दुनिया अब उनकी हकीकत समझ चुकी है।
पाकिस्तान का इतिहास रहा है कि वह हर बार असलियत से भागकर झूठे दावों और ‘काल्पनिक जीत’ के सहारे खुद को दिलासा देता है। शाहिद अफरीदी जैसे पूर्व खिलाड़ी भी इसी मशीनरी का हिस्सा बन गए हैं, जो बार-बार भारत के खिलाफ ज़हर उगलते हैं और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी साख खुद ही गिराते हैं।
पाकिस्तानी मीडिया और नेताओं की तरह ही अफरीदी भी एक बार फिर ये साबित कर गए कि सच्चाई से उनका कोई लेना-देना नहीं, उन्हें बस भारत-विरोधी झूठ फैलाना आता है।
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 14, 2025
जैसे ही यह वीडियो सामने आया, भारतीय यूज़र्स ने इसे हाथों-हाथ लिया। हजारों लोगों ने इसे शेयर किया और अफरीदी की सोच पर जमकर हंसी उड़ाई। वीडियो में जिस तरह से पाकिस्तान की तुलना उसकी क्रिकेट टीम, एयर डिफेंस और कप्तान की प्रेस कॉन्फ्रेंस से की गई, वह लोगों को खूब पसंद आया।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।