आईपीएल 2024 का फाइनल देखने के लिए काफी बड़ी-बड़ी हस्तियाँ और खिलाड़ियों के परिवार वाले भी चेन्नई के चेपाक में मौजूद रहें। कोलकाता नाईट राइडर्स ने फाइनल जीतकर अलग ही अंदाज में सेलिब्रेट किया। जीत के बाद फाइनल का जश्न मनाते दिखें केकेआर के किंग खान और उनकी पूरी फेमली। ब्यूटी क्वीन सुहाना खान के साथ अनन्या पांडे और सनाया खान ने भी केकेआर की जीत का जश्न मनाया पूरी महफ़िल लूट ली। इसी बीच देखने को मिला कि एक खिलाड़ी ने तो अपनी वाइफ के साथ अलग ही अंदाज में फिल्ड में दिखा।
कुछ यूँ मनाया जीत का जश्न
चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता और हैदराबाद के बीच फाइनल का मुकाबला खेला गया और कोलकाता ने मैच के साथ साथ सभी लोगों का दिल भी जीता। इस बड़े इवेंट को देखने के लिए बड़े-बड़े स्टार्स आए थे। वहीं पर खिलाड़ियों के फेमली मेंबर्स भी स्टेडियम में मैच का लुफ्त उठाते नजर आए। जैसे ही केकेआर ने हैदराबाद को हराकर यह खिताब अपने नाम किया तो कोलकाता के खिलाड़ियों के अलावा उनके फेमिली मेम्बर्स भी मैदान पर जश्न मनाने के लिए मैदान पर उतर आए। इसी बीच केकेआर के स्टार बल्लेबाज नितीश राना अपनी पत्नी के साथ केकेआर के झंडे में लिपटी हुई नजर आई। ये फोटो सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रही है।
मैदान पर दिखा नितीश और सॉची का प्यार
आईपीएल का फाइनल केकेआर ने जीत के साथ समाप्त किया। फाइनल की जीत को सभी अपनी-अपनी अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे थे। कोलकाता के स्टार और अनुभवी बल्लेबाज नीतीश राना ने कुछ अलग ही मूड में नजर आए। दरअसल, नीतीश राना अपनी वाइफ साँची के साथ केकेआर के झंडे में एक साथ लिपटे नजर आए। राना ने साँची को झंडे में ऐसे छुपाकर रखा था जैसे की बहुत दिनों के बाद साँची से मिले थे। इन दोनों की फोटो सोशल मिडिया पर खूब वाइरल हो रही है। राना की वाइफ साँची मारवाह पेशे से एक इंटीरियल डिजाइनर है। उनका बालीवुड से काफी खास रिश्ता रहा है। बता दें कि साँची मारवाह सुपरस्टार गोविंदा की भांजी हैं।
ये भी पढ़ें: कोहली ने ऑरेंज कैप तो हर्षल ने पर्पल कैप पर जमाया कब्जा
1 Comment
Pingback: T20 WORLD CUP 2024: As soon as the IPL ends, Team India prepares to work, the team starts practicing as soon as it reaches America.