आईपीएल 2024 का सफ़र समाप्त हो गया है और इस सीजन आपने कई सारे रिकॉर्ड्स बनते और टूटते हुए देखा होगा। कोलकाता ने हैदराबाद को फाइनल मुकाबले में एक तरफ़ा हरा दिया और इसी जीत के साथ तीसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम किया। आईपीएल में बल्ले से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप से नवाजा जाता है। गेंदबाजों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पर्पल कैप से सम्मानित किया जाता है। इसी कड़ी में आज इस लेख के माध्यम से बताने जा रहे है कि आईपीएल 2024 में पर्पल और ऑरेंज कैप का ताज किसके सर पर सजा है।
ऑरेंज कैप- विराट कोहली
आईपीएल के इस सीजन में विराट कोहली कोहली का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। उन्होंने ने आईपीएल के लगभग सभी मैच में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है। कोहली की टीम इस सीजन में वापसी करने के बावजूद प्लेऑफ में बाहर हो गयी थी। किंग कोहली ने आईपीएल के इस सीजन में 15 मैच में सबसे ज्यादा 741 रन बनाकर ऑरेंज कैप की बादशाहत अपने नाम कर लिया। कोहली ने दूसरी बार ये कारनामा किया है। किंग कोहली ने 1 शतक व 5 अर्द्धशतक की मदद से 741 रन बनाए जिसमे शानदार 62 चौके और 38 छक्के शामिल है।
पर्पल कैप-हर्षल पटेल
पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने आईपीएल के इस सीजन गजब का प्रदर्शन किया है। उन्होंने 14 मैच में 19.88 की औसत से 24 विकेट चटकाकर पर्पल कैप की बादशाहत अपने नाम की। इसके अलावा दूसरे नंबर पर फाइनल विजेता टीम के हिस्सा रहे वरुण चक्रवर्ती ने इस सीजन कमाल की गेंदबाजी की और 21 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में दूसरे पायदान पर रहे।
हर्षित राना और रियान ने भी किया प्रभावित
भले ही इन खिलाड़ियों को ऑरेंज और पर्पल कैप से नही नवाजा गया लेकिन इस दो प्लेयर्स ने अपने गेंदबाजी और बल्लेबाजी से सबको चौंका दिया। अनकैप प्लेयर्स में राजस्थान रॉयल के स्टार बल्लेबाज रियान पराग ने सबसे रन बनाए। पराग ने 15 मैच की 14 परियों में 52.09 की औसत और 149.22 की स्ट्राइक रेट से 573 रन रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शानदार अर्द्धशतक लगाया है। हालाँकि पिछला सीजन रियान के लिए अच्छा नही रहा था लेकिन इस सीजन उन्होंने अपनी प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। कोलकाता के तेज गेंदबाज हर्षित राना ने अन्कैप प्लेयर्स में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। हर्षित ने 12 मैच में 20.16 की औसत से 19 विकेट झटके हैं।
ये भी पढ़ें: इन खिलाड़ियों ने बढ़ाई BCCI की टेंशन, इस खिलाड़ी ने तो अकेले ही फेंक दिए…
2 Comments
Pingback: After the title match, there was a spark of romance, Nitish Rana was seen cuddling with his wife
Pingback: T20 World Cup Records: Which Australian bowler has the first hat-trick of T20 World Cup, see full list