Agni Chopra: रणजी ट्रॉफी में लगातार दूसरे मैच में मिजोरम के बल्लेबाज अग्नि चोपड़ा (Agni Chopra) ने दोहरा शतक जड़ दिया है। अग्नि चोपड़ा फिल्म प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा के बेटे है। उन्होंने मणिपुर के खिलाफ 218 रन बनाए। भारतीय घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में युवा बल्लेबाज अग्नि चोपड़ा (Agni Chopra) ने लगातार दो दोहरे शतक लगाए हैं। वहीं मिजोरम के इस युवा बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी प्लेट 2024/25 के तीसरे दौर में मणिपुर के खिलाफ मुकाबले में 218 रन की पारी खेली।

इस युवा बल्लेबाज अग्नि चोपड़ा (Agni Chopra) ने अपनी इस पारी में 269 गेंदों में 29 चौके और एक छक्के की मदद से 218 रन बनाए। तभी तो उनके इस दोहरे शतक ने मिजोरम की टीम को नदियाद में मणिपुर के खिलाफ पहली पारी में 536 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उनके अलावा विकेटकीपर जेहू एंडरसन, मोहित जांगड़ा और विकास कुमार ने भी अपनी टीम के लिए अर्धशतकीय पारियां खेली।
Agni Chopra लगातार दूसरा दोहरा शतक लगाया :-

रणजी ट्रॉफी में युवा बल्लेबाज अग्नि चोपड़ा (Agni Chopra) का यह लगातार दूसरा दोहरा शतक है। वहीं इससे पहले ही उन्होंने दूसरे राउंड में खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ एक शतक और एक दोहरा शतक लगाया था। तभी तो उस मुकाबले में उनकी 110 और 238 रनों की धमाकेदार पारियों ने मुकाबले में मिजोरम को 267 रनों की जीत दिलाई थी। इसके अलावा इस समय वह घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

वहीं इसके अलावा अग्नि चोपड़ा (Agni Chopra) ने प्रथम श्रेणी स्तर पर नौ मैचों में 1585 रन बनाए हैं। इसके अलावा उनके नाम 8 शतक और 450 से अधिक रन भी हैं। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत भी लगभग 100 के करीब है। इसके अलावा अग्नि चोपड़ा (Agni Chopra) प्रसिद्ध भारतीय फिल्म प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा के बेटे भी हैं। जिन्होंने मुन्ना भाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्ना भाई, 3 इडियट्स और पीके जैसी कई बड़ी फिल्मों का निर्माण किया है।
मणिपुर और मिजोरम मैच का हाल :-

अब अगर मणिपुर और मिजोरम के बीच खेले जा रहे मैच की बात करें तो मणिपुर की टीम दूसरे दिन के स्टंप्स तक 4 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाकर खेल रही है। इसके अलावा केसी करियाप्पा ने तीन विकेट लिए है जबकि करनाजीत युमनाम मणिपुर के लिए शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने अपनी टीम के लिए 39 रन बनाए। इसके अलावा बल्लेबाज जॉनसन सिंह (13) और जोटिन फेइरोइजम (13) दूसरे दिन नाबाद रहे है। वहीं इस समय मिजोराम की टीम 431 रन से आगे है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।