Pakistan Cricket Board ने ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौरे के लिए घोषित की टीम, बाबर की हुई वापसी
Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौरे पर खेली जाने वाली वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है।
Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौरे पर खेली जाने वाली वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इसके अलावा इन दोनों देशों के दौरों के लिए पूर्व कप्तान बाबर आज़म की भी टीम में वापसी हुई है। लेकिन इस बार शादाब खान टीम में जगह बनाने में असफल रहे है। चलिए एक बार इन टीमों पर नजर डालते हैं।
Pakistan Cricket Board ने की टीम की घोषणा :-
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने अपनी और से जारी बयान में कहा है कि, “पूर्व कप्तान बाबर, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी जिनको इंग्लैंड के खिलाफ पिछले 2 टेस्ट मैचों से ब्रेक दिया गया था। ये सभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज से टीम में वापसी कर रहे हैं।
लेकिन इस सभी को जिम्बाब्वे दौरे पर फिर से आराम दिया गया है। इस बयान में कहा गया है कि, “मोहम्मद रिजवान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 और जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में उपलब्ध रहेंगे। लेकिन उनको जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज में आराम दिया गया है।”
Pakistan Cricket Board आज करेगा नए कप्तान की घोषणा :-
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के अनुसार अभी नए कप्तान की घोषणा नहीं की गई है। क्यूंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के चेयरमैन मोहसिन नकवी लाहौर में नए कप्तान का खुलासा करेंगे।
वहीं इस बार पाकिस्तान की टीम को 4 से 18 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3-3 वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद फिर पाकिस्तान की टीम को 24 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच जिम्बाब्वे में 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान की टीम :-
वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम :- आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अराफात मिन्हास, बाबर आजम, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सैम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी।
टी-20 सीरीज के लिए टीम :- अराफात मिन्हास, बाबर आजम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, ओमैर बिन यूसुफ, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम, उस्मान खान।
जिम्बाब्वे दौरे के लिए पाकिस्तान की टीम :-
वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम :- आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मुहम्मद इरफान खान, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहनवाज दहानी और तैय्यब ताहिर।
टी-20 सीरीज के लिए टीम :- अहमद दानियाल, अराफात मिन्हास, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, कासिम अकरम, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, सुफयान मोकिम, तैयब ताहिर और उस्मान खान।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।