Andre Russell Calls India’s 2016 T20 World Cup Defeat His Proudest Career Moment: वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी से रसेल ने टी20 क्रिकेट में जो मुकाम बनाया, उसे दुनिया भर के फैंस हमेशा याद रखेंगे। लेकिन अपने करियर के सबसे गौरवशाली पल के सवाल पर रसेल ने वो जवाब दिया, जो भारतीय फैंस के दिल को फिर से आहत कर सकता है।

2016 T20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल बना करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि

आंद्रे रसेल के लिए साल 2016 हमेशा खास रहेगा। उस साल वेस्टइंडीज ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। लेकिन रसेल के लिए असली यादगार लम्हा सेमीफाइनल था, जहां उन्होंने भारत को हार का स्वाद चखाया था। भारत में खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज को 193 रन का बड़ा लक्ष्य मिला था। इस मुश्किल घड़ी में रसेल ने लेंडल सिमंस का साथ निभाया और 20 गेंदों पर नाबाद 43 रन ठोककर टीम को फाइनल में पहुंचा दिया।

क्रिकेट वेस्टइंडीज से बातचीत में रसेल ने कहा, “निश्चित रूप से 2016 वर्ल्ड कप, वो सेमीफाइनल मुकाबला भारत के खिलाफ, जहां मैंने और लेंडल सिमंस ने टीम को जिताया। हमारे टॉप ऑर्डर ने अच्छी शुरुआत दी थी। भारत में 190 से ज्यादा का लक्ष्य, वो भी पूरी भीड़ भारत के समर्थन में हो, ये अपने आप में दबाव वाली बात थी। लेकिन विकेट शानदार था और ड्रेसिंग रूम में जो आत्मविश्वास था, उसने मुझे खुलकर खेलने की आजादी दी।”

करियर के आखिरी मैच के लिए रसेल को मिला परफेक्ट प्लेटफॉर्म

रसेल अब अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने वाले हैं। वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 जुलाई को खेला जाएगा और यही रसेल का आखिरी इंटरनेशनल मैच होगा। खास बात यह है कि यह मुकाबला उनके होम ग्राउंड पर खेला जाएगा। रसेल ने इसे अपने करियर का ‘परफेक्ट एंडिंग’ बताया।

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि ये बिल्कुल परफेक्ट ग्राउंड और परफेक्ट सीरीज है, खासकर ऑस्ट्रेलिया जैसी शानदार टीम के खिलाफ। जब मैं सोशल मीडिया पर फैंस की पोस्ट्स और मैसेज देखता हूं तो सच में इमोशनल हो जाता हूं। लेकिन फैसला कर लिया है और मुझे लगता है कि मैंने वेस्टइंडीज के लिए इतना कर लिया है कि अब विदाई का वक्त आ गया है।”

रसेल का करियर रहा है शानदार, इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद भी जारी रहेगा धमाल

आंद्रे रसेल ने वेस्टइंडीज के लिए 141 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2,114 रन बनाए और 132 विकेट झटके। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भले ही वे संन्यास ले रहे हैं, लेकिन उनकी तूफानी पारियां और धमाकेदार गेंदबाजी फैंस को फ्रेंचाइजी लीग्स में देखने को मिलती रहेगी। रसेल की गिनती उन खिलाड़ियों में होती है,जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में दुनिया भर में अपनी अलग पहचान बनाई है।

क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version