Ashes 2025-26: इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेली जाने वाली एशेज सीरीज (Ashes 2025-26) के आगामी संस्करण के कार्यक्रम की घोषणा हो चुकी है। इस बार यह ऐतिहासिक सीरीज 21 नवंबर 2025 से शुरू होगी। वहीं इस सीरीज (Ashes 2025-26) का अंतिम मुकाबला 4 जनवरी 2026 को खेला जाएगा। इसके अलावा इस बार सीरीज में एक पिंक बॉल टेस्ट मैच भी खेला जाएगा। चलिए इसके पूरे कार्यक्रम की घोषणा पर एक नजर डालते है।
Ashes 2025-26 का पूरा कार्यक्रम :-
इस बार एशेज सीरीज 2025-26 (Ashes 2025-26) का पहला टेस्ट पर्थ में 21 नवंबर से खेला जाएगा। जबकि इस सीरीज का दूसरा मुकाबला ब्रिसबेन में 4 दिसंबर से खेला जाएगा। वहीं यह दूसरा मुकाबला पिंक बॉल से खेला जाएगा। इसके बाद फिर इस सीरीज (Ashes 2025-26) का तीसरा मुकाबला एडिलेड में 17 दिसंबर से खेला जाएगा। इसके बाद फिर चौथा मुकाबला मेलबर्न में 26 दिसंबर को खेला जाएगा। जबकि सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में 4 जनवरी को खेला जाएगा।
ब्रिसबेन में 3 बार हो चुका है पिंक बॉल टेस्ट मैच :-
वहीं इससे पहले भी ब्रिसबेन 3 पिंक बॉल टेस्ट मैचों की मेजबानी कर चुका है। वहीं इनमें से इसी साल जनवरी में वेस्टइंडीज की मशहूर जीत भी शामिल है। इसके अलावा ब्रिसबेन ने 1982-83 के बाद से एशेज (Ashes 2025-26) के पहले टेस्ट की मेजबानी नहीं की है।
क्यूंकि साल 2032 के ओलंपिक से पहले स्टेडियम के पुनर्विकास की योजनाओं पर अनिश्चितता के कारण ब्रिसबेन का भविष्य अब अधर में लटक गया है। इसके बाद अब संभावना यही जताई जा रही है कि अगले साल होने वाला एशेज (Ashes 2025-26) टेस्ट गाबा का आखिरी टेस्ट होगा।
ड्रॉ पर समाप्त हुई थी पिछली एशेज सीरीज :-
पिछले सीजन में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के दौरे पर एशेज सीरीज खेली थी। तब यह सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई थी। उस समय सीरीज (Ashes 2025-26) में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बर्मिंघम टेस्ट को 2 विकेट से जीता था।
इसके बाद फिर दूसरे टेस्ट मैच लॉर्ड्स टेस्ट को 43 रन से जीता था। वहीं इसके बाद फिर तीसरे टेस्ट मैच को इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट से जीत लिया था। इसके बाद फिर इस सीरीज का चौथा मुकाबला ड्रा रहा था। लेकिन इसके बाद फिर इंग्लैंड की टीम ने पांचवें टेस्ट मैच को 49 रन से जीत लिया था।
एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी :-
अभी तक इन दोनों ही देशों के बीच में कुल 82 एशेज टेस्ट सीरीज (Ashes 2025-26) खेली गई है। जिनमें से ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 40 सीरीज जीती है जबकि 32 सीरीज में इंग्लैंड की टीम को जीत मिली है। इसके अलावा 10 एशेज टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई है। इसके अलावा साल 2015 में आखिरी बार इंग्लैंड ने एशेज सीरीज 3-2 से जीती थी। वहीं इसके बाद से ऑस्ट्रेलिया ने 2 एशेज सीरीज जीती हैं। जबकि 2 एशेज सीरीज ड्रॉ रही हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।