AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की टीम के बीच इस समय पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मैच आज खेला गया है। इन दोनों के बीच यह मैच जमैका में खेला गया। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीत लिया है। इस मैच को कंगारू टीम ने केवल 15.2 ओवर में ही समाप्त करते हुए 8 विकेटों से जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए उनके दो खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। पहले तो गेंदबाजी में एडम जैम्पा ने कमाल किया, फिर उसके बाद बल्लेबाजी में जोश इंग्लिस का जलवा देखने को मिला।
दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हराया :-
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो मैच का टॉस ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीता। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जबकि वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने आई वेस्टइंडीज 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 172 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। उनके लिए सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग ने 36 गेंदों पर 51 रन बनाए। जबकि बाद में आंद्रे रसेल के बल्ले से भी 15 बॉल पर 36 रनों की तूफानी पारी आई।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए एडम जैम्पा ने भी मैच में सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। उनके अलावा मैक्सवेल और नाथन एलिस ने भी दो-दो विकेट लिए। इसके बाद इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम के दो विकेट केवल 42 के स्कोर पर ही गिर गए। इसके बाद बल्लेबाज जोश इंग्लिस और कैमरून ग्रीन ने शानदार साझेदारी करके अपनी टीम को जीत दिला दी। इस मैच में जोश इंग्लिस ने 78 और कैमरून ग्रीन ने 56 रनों की शानदार पारियां खेली। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 28 बॉल पहले ही इस मैच को समाप्त कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया को इन दो खिलाड़ियों ने दिलाई जीत :-
वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ इस दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जैम्पा और जोश इंग्लिस ने काफी शानदार परफॉर्मेंस दी है। पहले तो जैम्पा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर के अपने स्पेल में केवल 29 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया। इस मैच में उन्होंने ब्रैंडन किंग, रॉस्टन चेज व शेरफेन रदरफोर्ड जैसे खतरनाक बल्लेबाजों को आउट किया।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाजी में जोश इंग्लिस ने धमाल मचा दिया। इस कंगारू विकेटकीपर बल्लेबाज ने केवल 33 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 78 रन बना डाले। इस पारी में उनके बल्ले से 7 चौके व 5 छक्के भी देखने को मिले। वहीं इस बीच उनकी स्ट्राइक रेट 236.36 की रही। इस मैच में भी जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।