Wednesday, July 23

ENG vs IND 4th Test: इंग्लैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट आज 23 जुलाई से शुरू होने वाला है। इन दोनों टीमों के बीच यह मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम ने यहां पर अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है। लेकिन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम यहां पर मैच जीतकर इतिहास रचने की पूरी कोशिश करेगी। चलिए इस मैच की फैंटसी इलेवन और जरूरी बातें जान लेते हैं।

इंग्लैंड का पलड़ा रहा है भारी :-

England cricket team

भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच पहला टेस्ट मैच साल 1932 में खेला गया था। तब से लेकर अभी तक इन दोनों टीमों के बीच 139 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 36 मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत मिली है, जबकि 53 मैचों में इंग्लैंड की टीम को जीत मिली है। इसके अलावा इस दौरान 50 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। जबकि इंग्लैंड की धरती पर दोनों टीमों ने 70 मैच खेले हैं। इनमें भारतीय टीम को 10 मैच में जीत मिली है। जबकि 38 मैचों में उनको हार का सामना करना पड़ा है। इस बीच उनके 22 मैच ड्रा भी रहे हैं।

ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में भी खेलेंगे बुमराह :-

इस चौथे टेस्ट मैच में भी जसप्रीत बुमराह खेलते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा ऐसी भी उम्मीद है कि अंशुल कंबोज को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। क्यूंकि तेज गेंदबाज आकाश दीप को आराम दिया जा सकता है। जबकि ऋषभ पंत बतौर विशेषज्ञ बल्लेबाज खेल सकते हैं।

Jasprit Bumrah

भारत की संभावित टीम : यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अंशुल कंबोज, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड ने दिया है डॉसन को मौका :-

इंग्लैंड टीम ने इस चौथे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। लॉर्ड्स टेस्ट में खेलने वाले शोएब बशीर चोट के चलते पहले ही बची हुई सीरीज से बाहर हुए हैं। अब उनकी जगह पर डॉसन खेलते दिखाई देंगे। जबकि बाकि की इंग्लिश टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Liam Dawson

इंग्लैंड की टीम : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर।

हमारी बेस्ट फैंटसी इलेवन और टीवी इंफो :-

विकेटकीपर : ऋषभ पंत और जेमी स्मिथ।

बल्लेबाज : जो रूट (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल।

ऑलराउंडर्स : बेन स्टोक्स और रविंद्र जडेजा।

गेंदबाज : जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच होने वाला यह मैच 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। इसके अलावा भारत में इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप पर होगी। इसका सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version