IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चौथा टेस्ट मैच आज 23 जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर खेला जाने वाला है। वहीं इस मैच को शुरू होने में अब काफी कम समय बचा है। इसके अलावा भारतीय टीम को सीरीज में बने रहने के लिए यह मैच जीतना काफी जरुरी है। क्योंकि 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है।
तभी तो अब इस टेस्ट सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में यह मैच जीतना ही होगा। लेकिन इस चौथे टेस्ट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। क्यूंकि अब चोट के चलते हुए भारत के तेज गेंदबाज आकाश दीप भी चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। इसके बाद अब टीम के कप्तान शुभमन गिल ने एक खिलाड़ी के डेब्यू को लेकर संकेत दिया है।
अंशुल कंबोज को मिल सकता है टेस्ट डेब्यू का मौका :-
इंग्लैंड की टीम के खिलाफ इस जारी सीरीज के बीच में ही हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को अचानक टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है। क्यूंकि इस पूरी सीरीज से चोट के चलते हुए आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी बाहर हो गए हैं। उनके बाहर होने के बाद अब इस बात की ज्यादा संभावना है कि अंशुल कंबोज को टीम इंडिया के लिए टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल जाएगा।
इसके अलावा चौथे टेस्ट मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने कहा है कि अंशुल कम्बोज अपने इंटरनेशनल डेब्यू के बहुत करीब हैं। इस बीच उन्होंने कहा है कि चौथे टेस्ट मैच में प्रसिद्ध कृष्णा और अंशुल कंम्बोज में से कोई एक गेंदबाज खेलेगा। इस बात का फैसला मैच से पहले किया जाएगा।
चौथा टेस्ट खेलेंगे ऋषभ पंत :-
इसके अलावा भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने मीडिया से बात करते हुए यह भी कहा कि ऋषभ पंत चौथा टेस्ट मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वह अपनी चोट से पूरी तरह उबर गए हैं। वहीं उनका समय पर फिट होना भारतीय टीम के लिए काफी अच्छी खबर है। जबकि गिल ने करुण नायर के खेलने पर भी अपनी मुहर लगा दी है। इसके अलावा भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का भी खेलना तय माना जा रहा है। उनको लेकर गिल ने अभी सबकुछ साफ नहीं किया है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।