इंडिया और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ अब अपने चौथे मुकाम पर पहुंच चुकी है। यह टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है, जहां इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दिलचस्प बात यह है कि इस सीरीज़ में अब तक चारों बार इंग्लैंड ने ही टॉस जीते हैं। वहीं, भारतीय टीम की ओर से तेज़ गेंदबाज़ अंशुल कंबोज को डेब्यू का मौका मिला है।
मैनचेस्टर में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों का रिकॉर्ड रहा है खराब
ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच आमतौर पर बल्लेबाज़ों और स्पिनरों के लिए मददगार मानी जाती रही है, लेकिन इस बार विकेट पर घास छोड़ी गई है और आसमान में बादल भी छाए हुए हैं। इन हालातों में कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, लेकिन इस मैदान का रिकॉर्ड इंग्लैंड के फैसले के खिलाफ खड़ा है।
बता दें कि, अब तक मैनचेस्टर में खेले गए सभी मुकाबलों में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने कोई भी मुकाबला नहीं जीता है। पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने वाली टीम को यहाँ पर अब तक 11 मैचों में तीन बार हार और आठ बार ड्रॉ देखने को मिला है।
भारतीय टीम में तीन बदलाव, अंशुल कंबोज को डेब्यू का मौका
टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस हारने के बाद माना कि वे खुद भी फैसला करने को लेकर उलझन में थे और यह “अच्छा टॉस हारने” जैसा है। उन्होंने बताया कि टीम ने तीन बदलाव किए हैं। साईं सुदर्शन को करुण नायर की जगह मौका मिला है, जबकि शार्दुल ठाकुर और अंशुल कंबोज को भी टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा, तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप और नीतिश रेड्डी चोट के चलते बाहर हो गए हैं।
दिलचस्प बात यह है कि, अंशुल कंबोज ने उसी मैदान पर अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया, जहां 1990 में पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने भी अपना टेस्ट डेब्यू किया था। संयोग से दोनों के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10 विकेट लेने का कारनामा भी दर्ज है।
इंग्लैंड की टीम में एक बदलाव, लियाम डॉसन की वापसी
इंग्लैंड टीम ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। लियाम डॉसन की लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है और टीम को उम्मीद है कि वे इस टेस्ट में उपयोगी साबित होंगे।
इंग्लैंड की प्लेइंग XI: ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर
भारत की प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कंबोज।
सीरीज में पिछड़ने के बावजूद टीम इंडिया का प्रदर्शन रहा है दमदार
तीन मैचों के बाद सीरीज़ में इंग्लैंड 2-1 से आगे है, लेकिन क्रिकेट के आंकड़ों और गेम के कंट्रोल की बात करें तो भारत ने ज़्यादा सेशन जीते हैं। शुभमन गिल ने भी माना कि टीम ने बेहतरीन क्रिकेट खेला है, लेकिन अहम मौकों पर बाज़ी इंग्लैंड के पक्ष में गई। चोटों की मार झेल रही भारतीय टीम के लिए यह टेस्ट एक बड़ी चुनौती है, लेकिन इस मुश्किल को पार करने का माद्दा भी इसी टीम में है।
मैनचेस्टर की पिच और मौसम का असर
पिच रिपोर्ट के मुताबिक यह एक ठोस और घास वाली पिच है, जिसमें शुरुआती ओवरों में तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिलने की संभावना है। वहीं, पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश के चलते आउटफील्ड थोड़ी भारी हो सकती है और धूप भी सीमित रह सकती है। अगर मौसम ने साथ दिया तो मुकाबला नतीजे तक जा सकता है, लेकिन ड्रॉ की संभावना को भी नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।