Australia Womens Team: Australia Team Announced the Team for the Triangular Series

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। घोषित टीम में 3 भारतीय मूल की खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। भारतीय मूल की ये क्रिकेटर इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलती हुई नजर आएंगी। 

अगले महीने होने वाली त्रिकोणीय सीरीज में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम का ऐलान कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (Australia Womens Team) में तीन भारतीय मूल की महिला खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। ये तीन खिलाड़ी रिब्या स्याना, समारा डुलविन और हसरत गिल (Hasrat Gill) हैं। जो 19 सितंबर से होने वाली त्रिकोणीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलती हुई नजर आएंगी।

Australia Womens Team

 यह टीम 14 दिनों तक चलने वाले इस सीरीज में 4 टी20 और 2 वनडे मुकाबले खेलती हुई नजर आएगी। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का कोच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी क्रिस्टन बीम्स को बनाया गया है। 

तीन में से एक ने पहले भी खेला है ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट 

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (Australia Womens Team) में भारतीय मूल की तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। रिब्या स्यान विक्टोरिया की एक तेज गेंदबाजी आलराउंडर हैं, जबकि समारा डूल्विन एक बल्लेबाज हैं जो इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के लिए मैच खेल चुकीं हैं।

Australia Womens Team

वहीं हसरत गिल (Hasrat Gill) को भी टीम में बतौर गेंदबाज के रूप में शामिल किया गया है।तो वहीं बात करें हसरत की तो उन्होंने इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ अंडर-19 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है। 

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम इस प्रकार है:

टी-20 क्रिकेट टीम: बोनी बेरी, काओइम ब्रे, एला ब्रिस्को, मैगी क्लार्क, समारा डुल्विन, लुसी फिन, हसरत गिल, लुसी हैमिल्टन, एमी हंटर, एलेनोर लारोसा, इनेस मैककॉन, रिभ्या स्यान, टेगन विलियमसन, एलिजाबेथ वर्थले और हेले जौच।

वनडे क्रिकेट टीम: बोनी बेरी, काओइम ब्रे, एला ब्रिस्को, मैगी क्लार्क, समारा डुल्विन, लुसी फिन, हसरत गिल, एमी हंटर, एलेनोर लारोसा, इनेस मैककॉन, जूलियट मॉर्टन,  रिभ्या स्यान, टेगन विलियमसन, एलिजाबेथ वर्थले और हेले जौच।

त्रिकोणीय टी20 मैच सीरीज का शेड्यूल

तारीख  मैच  मैदान 
19 सितंबर ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड एलन पेटीग्रेव ओवल
20 सितंबर न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका एलन पेटीग्रेव ओवल
22 सितंबर ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका इयान हीली ओवल
24 सितंबर ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड बिल पिपेन ओवल (जीसी)
25 सितंबर ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका बिल पिपेन ओवल (जीसी)
26 सितंबर न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका बिल पिपेन ओवल (जीसी)
Australia Womens Team

त्रिकोणीय वनडे सीरीज का शेड्यूल

30 सितंबर आस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका एलन पेटीग्रेव ओवल
1 अक्टूबर न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका एलन पेटीग्रेव ओवल
2 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड इयान हीली ओवल

 

यह भी पढ़ें:- Pak Vs Ban Test: टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान की तरफ से सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने सऊद शकील

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version