ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की तरफ से एक दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम की तेज गेंदबाज लॉरेन चीटल को गर्दन से लेकर स्किन कैंसर हो गया है। अब इलाज के लिए उनको सर्जरी करनी पड़ेगी। इसके अलावा वो महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 से भी बाहर हो गई हैं। बता दें कि चीटल ने बीते साल के दिसंबर महीने में इंटरशेनल क्रिकेट में टेस्ट मैच के दौरान अपना डेब्यू किया था। इस साल का डब्ल्यूपीएल 23 फरवरी से बेंगलुरु में शुरु होने जा रहा है। इस साल चीटल को गुजरात जाएंट्स की टीम ने खरीदा था और ये निलामी दिसंबर 2023 में हुई थी।

2021 में भी हो चुका है इलाज

इस वक्त चीटल की उम्र महज 25 साल है और इतने ही कम उम्र में इस खिलाड़ी को कैंसर जैसी भयंकर बिमारी से जूझना पड़ रहा है। हांलाकि 2021 में भी इसी उन्हें इसी तरह की शिकायत थी जिसके बाद उनका इलाज हुआ था। उस वक्त उनके पैर में परेशानी हुई थी। फिलहाल इस खबर के बाद चीटल न्यू साउथ वेल्स के लिए महिला राष्ट्रीय क्रिकेट के बारी मैचों से भी बाहर हो जाएंगी। न्यू साउथ वेल्स ने अपने जारी किए गए एक बयान में कहा है कि, “चीटल खिलाड़ियों के निर्धारित ऑफ-सीजन ब्रेक के बाद एनसडब्ल्यू के साथ ट्रेनिंग में वापसी का लक्ष्य बना रही है।”

चीटल ने अभी तक उनकी नेशनल टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए 1 टेस्ट, 4 वनडे और 7 टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 7 विकेट भी अपने नाम किए हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो अभी उनका क्रिकेट में इंटरनेशनल करियर काफी छोटा है। इसके पीछे का कारण उनका बार-बार चोट और स्वास्थ्य का बिगड़ना भी है। अब तक चीटल के दाहिने और बाएं कंधे के साथ ही बाइसेप्स की भी सर्जरी हो चुकी है। अब तक चीटल ने कई चोटों का सामना किया है। इन सब के बाद गुजरात जायंट्स की टीम को भी इस साल होने वाले डब्ल्यूपीएल के लिए एक गेंदबाज के नुकसान को झेलना होगा। इसके अलाव अभी तक गुजरात जाइंट्स ने चीटल के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है।

गुजरात जाइंट्स की टीम 2024

एशले गार्डनर, बेथ मूनी, दयालन हेमलता, हरलीन देओल, लौरा वोल्वार्ड्ट, शबनम शकील, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, फोबे लिचफील्ड, मेघना सिंह, तृषा पूजिथा, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, कैथरीन ब्राइस, मन्नत कश्यप।

ये भी पढ़ें: जय शाह लगातार तीसरी बार बने ACC के चीफ

स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और  football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

Leave A Reply

Exit mobile version