AUS vs SA WTC Final: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बीच बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मैच लार्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है। इस फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस को जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रलिया की काफी खराब शुरुआत रही और वह सस्ते में ही आउट होकर केवल 212 रनों के अंदर ही सिमट गई। वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम की भी बेहद खराब शुरुआत रही। क्यूंकि उन्होंने भी पहले दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में 43 रन पर 4 विकेट गंवा दिए हैं।
दक्षिण अफ्रीका की भी खराब शुरुआत :-
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सस्ते में ही 212 रनों के जवाब में आउट होने के बाद आई दक्षिण अफ्रीका की टीम की पहली पारी में शुरुआत भी काफी खराब रही। क्यूंकि साउथ अफ्रीका की टीम ने भी 43 रन के स्कोर पर ही अपने 4 महत्वपूर्ण विकेट खो दिए हैं। इस मैच में अफ्रीकी बल्लेबाज एडम मार्कराम बिना खाता खोले ही मिचेल स्टार्क का शिकार बन गए।

फिर इसके बाद बल्लेबाज रयान रिकेल्टन को भी स्टार्क ने सस्ते में ही आउट कर दिया। इसके बाद गेंदबाजी करने आए कप्तान पैट कमिंस ने वियान मुल्डर को 6 रन के निजी स्कोर पर ही आउट कर दिया। इसके थोड़ी देर बाद ही 2 रन के निजी स्कोर पर ही ट्रिस्टन स्टब्स को जोश हेजलवुड ने बोल्ड कर दिया। इस समय कप्तान टेम्बा बावुमा 3 रन और डेविड बेडिंघम 8 रन बनाकर क्रीज पर खेल रहे हैं।
ऐसी रही थी ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी :-

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ इस फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए ब्यू वेबस्टर ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए। उनके अलावा इस टीम के सबसे ज्यादा अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भी अपनी टीम के लिए 66 रनों की अहम पारी खेली। उनके अलावा भी अपनी टीम के लिए बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 23 रन बनाए। जबकि बल्लेबाज मार्कस लाबुशेन ने 17 और ट्रेविस हेड ने 11 रनों का योगदान दिया
कगिसो रबाडा ने लिया 5 विकेट हॉल :-
लार्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने इस फाइनल मैच में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है। इस अहम मैच में उन्होंने 15.4 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट लिए हैं।

अपनी शानदार गेंदबाजी के दौरान ही उन्होंने 5 ओवर मेडन भी डाले थे। उनके अलावा भी अन्य तेज गेंदबाज मार्को जानसेन ने 3 विकेट लिए। जबकि अन्य अफ्रीकी गेंदबाज केशव महाराज और मार्कराम को 1-1 सफलता मिली।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।