Batters Who Did Not Score a Run On their ODI Debut
आपने सुना होगा की क्रिकेट के मैदान पर अक्सर अजीबोगरीब कारनामें होते रहते हैं। कभी मैदान पर बड़े से बड़े रिकॉर्ड टूट जाते हैं तो कहीं एक नए रिकॉर्ड्स खड़े हो जाते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको उन 10 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने वनडे डेब्यू मैच में खाता नहीं खोल पाए थे।
सचिन तेंदुलकर

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर जिसे गॉड ऑफ क्रिकेट के नाम से भी जाना जाता है। इन्होंने क्रिकेट की दुनिया में ऐसा नाम कमाया, जिसे भूल पाना किसी भी क्रिकेट प्रेमी के लिए आसान नहीं है। सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है। बता दे कि, सचिन तेंदुलकर अपने वनडे डेब्यू मैच में खाता नहीं खोल पाए थे और बिना रन बनाए ही उन्हें पवेलियन वापस जाना पड़ा था।
Batters Who Did Not Score a Run On their ODI Debut: जोस बटलर

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार इंग्लिश कप्तान जोस बटलर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। वैसे तो जोस बटलर क्रिकेट के सभी फॉर्मेट के बादशाह है लेकिन अपने वनडे डेब्यू मैच में बिना रन बनाए ही उन्हें वापस लौटना पड़ा था।
सलीम मलिक
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे बड़े बल्लेबाजों में शामिल सलीम मलिक का भी डेब्यू मैच में खाता नहीं खुला था। उन्होंने अपने छोटे से क्रिकेट करियर में खूब नाम कमाया और अपने बल्लेबाजी कि स्किल से सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता।
शोएब मलिक

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और सानिया मिर्जा के पूर्व पति शोएब मलिक अपना वनडे डेब्यू मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें डक का शिकार होना पड़ा था। उन्होंने पाकिस्तान के लिए कई अहम पारियां खेली और अपने शानदार बल्लेबाजी कौशल से पूरी दुनिया में बादशाहत बरकरार रखी।
Batters Who Did Not Score a Run On their ODI Debut: लांस क्लूजनर
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी लांस क्लूजनर को वनडे के सबसे बड़े ऑलराउंडरों में गिना जाता है। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में साउथ अफ्रीका टीम के लिए खेलते हुए खूब सारे रन बनाए और साथ ही ढेर सारे विकेट भी चटकाए। बतौर कप्तान लांस का रिकॉर्ड भी तगड़ा है, वनडे डेब्यू मैच में खाता न खोलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में इनका नाम भी शामिल है।
शिखर धवन

भारतीय ओपनर शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू मैच में फैल रहे थे और बिना रन बनाए ही पवेलियन की राह लौट पड़े थे। भारतीय टीम के लिए खेलते हुए धवन ने भारत को तेज शुरुआत दिलाने में अहम भूमिका रही है। जब वे बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आते थे तो विपक्षी टीम के कप्तान और साथी खिलाड़ियों की हवा टाइट हो जाती थी।
Batters Who Did Not Score a Run On their ODI Debut: डेमियन मार्टिन
इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के डेमियन मार्टिन का नाम भी शामिल है ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने खूब रन बटोरे हैं। अपने वनडे करियर में भले ही खाता ना खोल पाया हों लेकिन, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कई अहम मौकों पर अपनी शानदार बल्लेबाजी से हारी हुई बाजी को जिताया है।
महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी को कैप्टन कूल के नाम से जाना जाता है। इनका नाम कैप्टन कूल इसलिए पड़ा क्योंकि जब यह मैदान पर होते हैं तो बड़े ही शांत स्वभाव के दिखते हैं। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में भारतीय टीम के लिए कई सारी ट्राफियां जीती है और ढेर सारे रन भी बनाए हैं। आपको बताते चलें कि महेंद्र सिंह धोनी अपने वनडे करियर के आखिरी मैच की तरह ही डेब्यू मैच में भी रन आउट हुए थे।
केन विलियमसन
न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू मैच खेला था लेकिन इस मैच में केन को बिना खाता खोले पवेलियन जाना पड़ा था। एक समय न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के रीड की हड्डी कहे जाने वाले इस खिलाड़ी ने क्रिकेट की दुनिया पर अपना कब्जा जमाए रखा था। हालांकि, मौजूदा वक्त में केन का फॉर्म खराब है जिसकी वजह से अब वह पहले जैसा प्रदर्शन करने में असफल है लेकिन अगर विलियमसन को दोबारा राज करना है तो उन्हें अपने ऊपर ध्यान देने की आवश्यकता है।
जोनाथन ट्रॉट

वनडे डेब्यू में डक पर आउट होने वाले बल्लेबाजों में सबसे बेहतरीन औसत जोनाथन ट्रॉट का ही है। टेस्ट क्रिकेट हो या वनडे दोनों ही फ़ॉर्मेट में इस दिग्गज खिलाड़ी का प्रदर्शन कमाल का रहा है।
इनके बल्लेबाजी के सामने गेंदबाजों को सोचने पर मजबूर होना पड़ता था कि कौन सी गेंद चुने जो जोनाथन के लिए आसान न हो और उनका विकेट मिल जाए।