Most Balls Played in Test Matches: जानिए ऐसे 3 बल्लेबाजों के बारें में जिन्होंने एक टेस्ट पारी में खेली हैं 700 से ज्यादा गेंदें

यहां पर हम बताने जा रहे हैं उन 3 बल्लेबाजों के बारें में जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट मैच में 700 से अधिक गेंदे खेली हैं। 

Most Balls Played in Test Matches: Batsmen Who Played Most Balls in an Innings in Test Matches

क्रिकेट में अक्सर हमें नई- नई चीजें देखने को मिलती रहती है कुछ नए रिकार्ड्स बनाते हैं तो वहीं कुछ रिकार्ड्स ब्रेक भी होते हैं। ऐसे ही टेस्ट क्रिकेट में कुछ अनोखे कीर्तिमान खिलाड़ियों के द्वारा रचे गए हैं। टेस्ट क्रिकेट को सबसे मुश्किल प्रारूप का खेल कहा जाता है।

यहां पर बल्लेबाजों की बहुत ही कठिन परीक्षा होती है। पहले तेज गेंदबाज अपनी स्विंग करती हुई गेंदों से बल्लेबाजों को बहुत परेशान करते थे। अगर बल्लेबाज तेज गेंदबाजी आक्रमण को अच्छे से खेल जाते थे तो उनके सामने दूसरी सबसे बड़ी चुनौती स्पिन गेंदबाजो को खेलना होता था। इस आर्टिकल में हम बताने जा रहे हैं उन 3 बल्लेबाजों के बारें में जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट मैच में 700 से अधिक गेंदे खेली हैं। 

इन खिलाड़ियों ने खेली हैं सबसे अधिक गेंदें

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज लियोनार्ड हटन के नाम टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा गेंदे खेलने का रिकॉर्ड है। हटन इस सूची में सबसे उपर हैं। उन्होंने 1938 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 847 गेंदे खेलकर 364 रन बनाए थे। उनके तीहरे शतक की वजह से इंगलैंड ने 903/7 रन बनाए थे, जो लाल गेंद वाले क्रिकेट में दूसरा सबसे बड़ा टेस्ट टीम स्कोर है।

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड के ग्लेन टर्नर का नाम आता है जिन्होंने 1972 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में 259 रन बनाने के लिए 759 गेंदों का सामना किया था। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलयाई मुल्क के महान बल्लेबाज बॉब सिम्पसन का नाम आता है, जिन्होंने 311 रन बनाने के लिए कुल 743 गेंदों का सामना किया था।    

एक टेस्ट पारी में सबसे अधिक गेंदें खेली गईं

खिलाड़ी टीम रन गेंदों विपक्ष वर्ष
लियोनार्ड हटन इंगलैंड 364 847 ऑस्ट्रेलिया 1938
ग्लेन टर्नर न्यूज़ीलैंड 259 759 वेस्ट इंडीज 1972
बॉब सिम्पसन ऑस्ट्रेलिया 311 743 इंगलैंड 1964
सिड बार्न्स ऑस्ट्रेलिया 234 667 इंगलैंड 1946
गैरी कर्स्टन दक्षिण अफ़्रीका 275 642 इंगलैंड 1999
एंड्रयू सैंडहैम इंगलैंड 325 640 वेस्ट इंडीज 1930
केन बैरिंगटन इंगलैंड 256 624 ऑस्ट्रेलिया 1964
वैली हैमंड इंगलैंड 251 605 ऑस्ट्रेलिया 1928
वैली हैमंड इंगलैंड 177 603 ऑस्ट्रेलिया 1929
बॉब काउपर ऑस्ट्रेलिया 307 589 इंगलैंड 1966

3. बॉब सिम्पसन (Bob Simpson) – 743 गेंद

Most Balls Played in Test Matches: जानिए ऐसे 3 बल्लेबाजों के बारें में जिन्होंने एक टेस्ट पारी में खेली हैं 700 से ज्यादा गेंदे 
Most Balls Played in Test Matches
सम्बंधित खबरें

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज बॉब सिम्पसन (Bob Simpson) ने मैनचेस्टर के मैदान पर साल 1964 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच के दौरान उन्होंने 743 गेंदों का सामना करते हुए 311 रन बनाए थे। इस पारी के दौरान उन्होंने 23 चौके और 1 छक्का लगाया था। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी में 656/8 का स्कोर बनाया था और यह मैच ड्रा पर समाप्त रहा था। 

2. ग्लेन टर्नर (Glenn Turner) – 759 गेंदें 

Most Balls Played in Test Matches: जानिए ऐसे 3 बल्लेबाजों के बारें में जिन्होंने एक टेस्ट पारी में खेली हैं 700 से ज्यादा गेंदे 
Most Balls Played in Test Matches /Glenn Turner

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज ग्लेन टर्नर (Glenn Turner) इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने साल 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में 259 रनों की पारी खेली थी।

इस दौरान उन्होंने 759 गेंदों का सामना करते हुए कुल 704 मिनटों तक क्रीज पर डटे रहे थे। उनके बल्ले से कुल 19 चौके भी आए थे, किवी टीम ने उनकी इस पारी के दम पर 543/3 का स्कोर बनाया था। यह मैच भी बराबरी पर समाप्त हुआ था। 

 1.लियोनार्ड हटन (Leonard Hutton) – 847 गेंदें 

Most Balls Played in Test Matches: जानिए ऐसे 3 बल्लेबाजों के बारें में जिन्होंने एक टेस्ट पारी में खेली हैं 700 से ज्यादा गेंदे 
Most Balls Played in Test Matches / Leonard Hutton

 Leonard Hutton: टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा गेंदे खेलने के मामले में इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज लियोनार्ड हटन ( Leonard Hutton) पहले नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने साल 1938 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 364 रनों की जबरजस्त पारी खेली थी। इस दौरान हटन ने 847 गेंदों का सामना किया था और कुल 797 मिनटों तक मैदान पर खड़े रहे थे।

इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 35 शानदार चौके निकले थे। उस पारी के दौरान इंगलैंड ने पहली पारी में 903 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब हुआ था। इस मैच में इंग्लैंड को पारी और 579 रनों की बड़ी जीत मिली थी।        

यह भी पढ़ें:- Pak Vs Ban Test: टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान की तरफ से सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने सऊद शकील

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More