Here Is The List Of 3 Players Who Selected In The Indian Football Team For the First Time Before the Intercontinental Cup 2024
भारतीय फुटबॉल टीम नए हेड कोच मनोलो मार्केज़ के नेतृत्व में सितम्बर में मैदान पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वह अगले महीने हैदराबाद में होने वाले इंटरकॉन्टिनेंटल कप के चौथे संस्करण (Intercontinental Cup 2024) में हिस्सा लेने जा रहे हैं। भारतीय टीम को इस त्रिकोणीय टूर्नामेंट में 03 सितम्बर को सीरिया के खिलाफ और 09 सितम्बर को मॉरीशस के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं।
बता दें कि, मनोलो मार्केज़ (Manolo Marquez), जिन्हें इगोर स्टिमैक के बर्खास्त किए जाने के बाद भारतीय फुटबॉल टीम के हेड कोच बनाए गया है, ने इस टूर्नामेंट से पहले 26 संभावित खिलाड़ियों की सूची जारी की थी, जो हैदराबाद में तैयारी शिविर के लिए भारतीय टीम में शामिल होंगे। मार्केज़ ने भारतीय टीम के साथ अपने पहले असाइंमेंट से ठीक पहले 3 नए खिलाड़ियों को मौका दिया है।
ये हैं वो 3 खिलाड़ी जिन्हें इंटरकॉन्टिनेंटल कप 2024 से पहले पहली बार मिली भारतीय फुटबॉल टीम में जगह
3. आशीष राय (Asish Rai)

मनोलो मार्केज़ की नियुक्ति के बाद ही आशीष राय (Asish Rai) को भारतीय फुटबॉल टीम में जगह मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी, क्योंकि वह हैदराबाद एफसी में हेड कोच के रूप में उनकी प्रतिभा को करीब देख चुके हैं। उन्होंने 2021-22 के इंडियन सुपर लीग में हैदराबाद एफसी को पहली बार चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा, 2022-23 सीजन से भारतीय युवा डिफेंडर ने मोहन बागान के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।
2. लालथाथांगा खौलह्रिंग (Lalthathanga Khawlhring)

पुइतेया के नाम से मशहूर लालथाथांगा खौलरिंग (Lalthathanga Khawlhring) को आखिरकार उन सभी कड़ी मेहनत का इनाम मिल गया है जो उन्होंने पिछले कई सालों से की है। ओडिशा एफसी के मिडफील्ड के उस्ताद ने पूर्व मैनेजर इगोर स्टिमैक के तहत कॉल-अप हासिल करने में विफल रहने के बाद राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई है।
26 वर्षीय खिलाड़ी सर्जियो लोबेरा के नेतृत्व में ओडिशा एफसी के पुनरुत्थान में एक महत्वपूर्ण कड़ी रहे हैं। उनके आक्रामक खेल की शैली, उनके कभी हार न मानने वाले रवैये और बेहतरीन कार्य-दर के कारण उन्हें टीम में शामिल करना दिलचस्प हो सकता है। इसके अलावा, वह अपनी गेंद खेलने की क्षमताओं के लिए जाने जाते हैं।
1. कियान नासिरी (Kiyan Nassiri)

कियान नासिरी (Kiyan Nassiri) इस समय देश के सबसे प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों में से एक हैं। बागान के साथ रहने के दौरान उन्होंने अपनी प्रतिभा की झलक दिखाई है। भारत के सबसे सफल फुटबॉलर सुनील छेत्री के जाने के बाद 23 वर्षीय खिलाड़ी को बड़ी जिम्मेदारी निभानी है ।
कियान को कोलकाता डर्बी में चिर प्रतिद्वंद्वी ईस्ट बंगाल के खिलाफ अपनी पहली हैट्रिक के लिए जाना जाता है, जिसमें उन्होंने मैदान पर आकर खेल का रुख पलट दिया था। इस युवा खिलाड़ी में बहुत क्षमता है, लेकिन यह देखना बाकी है कि वह मैदान पर अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं या नहीं।