Pak Vs Ban Test: टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान की तरफ से सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने सऊद शकील
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच चल रहे टेस्ट मैच में बल्लेबाज सऊद शकील ने अपने करियर में खास उपलब्धि हासिल की है।
Pak Vs Ban Test: Saud Shakeel Became the First Player to Score the Fastest Thousand Runs for Pakistan in Test Cricket.
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी में पहले टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है। बुधवार से शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। हालांकि, उसकी शुरुआत अच्छी नही रही और पहले 3 विकेट महज 16 रनों पर ही गवां दिए।
इसके बाद क्रीज पर उतरे सईंम अयूब और सऊद शकील (Saud Shakeel) ने पारी को संभालते हुए टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। सईंम ने अपने करियर की पहली फिफ्टी जमाई तो वहीं शकील ने भी अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कराया।
टेस्ट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले पाकिस्तान के संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज
पाकिस्तान के बल्लेबाज सऊद शकील (Saud Shakeel) ने टेस्ट क्रिकेट में ऐसा मुकाम हासिल किया है, जिसे अब तक पाकिस्तान का सिर्फ एक ही बल्लेबाज हासिल कर सका था। दरअसल, शकील सबसे तेज 1000 रन पूरा करने वाले संयुक्त रूप से पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज बन गये हैं। उन्होंने यह कीर्तिमान केवल 20वीं पारी में ही हासिल कर लिया।
उनसे पहले सईद अहमद (Saeed Ahmed) ने भी यह मुकाम 20 पारियों में हासिल किया था। अब यह शकील और सऊद के नाम सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। सऊद ने इस मामले में सईद अहमद के 65 सालों के रिकॉर्ड की बराबरी की। अहमद ने कराची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 दिसंबर 1959 को ये रिकॉर्ड बनाया था।
साल 2022 में किया था डेब्यू
पाकिस्तान के इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी में दिसंबर 2022 में टेस्ट डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने लगभग हर एक मैच में अपनी प्रतिभा को दिखाया है और पाकिस्तान टीम के लिए अहम पारियां खेली हैं।
उन्होंने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में डबल सेंचुरी लगाया था और नाबाद 208 रनों की पारी खेलकर मैच के हीरो रहे थे। सऊद ने अब तक 2 शतक और 6 अर्धशतक भी जमाएं हैं। उनके करियर का यह केवल 11वां ही मैच है और उन्होंने यह अनोखा कीर्तिमान हासिल कर लिया है।