BBC की क्रिकेट कमेंटेटर Isa Guha ने मजाकिया लहजे में भारतीय गेंदबाज Jasprit Bumrah को ‘रहनुमा (Primate)’ कहने के लिए माफी मांगी है।
ब्रिसबेन के द गाबा में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बुमराह ने जब दो ओवर के अंदर दोनों ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजों को आउट किया, तब ऑस्ट्रेलियाई स्पोर्ट्स नेटवर्क फॉक्स स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री कर रहीं कमेंटेटर ईसा गुहा ने 31 वर्षीय तेज गेंदबाज की तारीफ की, लेकिन इसके लिए उन्होंने गलत शब्दों का प्रयोग कर दिया।
गुहा ने ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन ब्रेट ली ने बुमराह की तारीफ करते हुए कहा था, “बुमराह, आज: पांच ओवर, 2/4। तो, यही लय है और यही आप पूर्व कप्तान से चाहते हैं।”

इस पर गुहा ने जवाब देते हुए कहा था, “ठीक है, वह एमवीपी हैं, है न? सबसे मूल्यवान खिलाड़ी, जसप्रीत बुमराह। वह भारत के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और इस टेस्ट मैच की तैयारी में उस पर इतना ध्यान क्यों दिया गया और क्या वह फिट होगा।”
वर्तमान समय में भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज पर किए गए इस कमेंट पर ईसा गुहा को सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिकियाएँ मिली और काफी आलोचनाएँ हुईं। इसी के चलते, बीबीसी के कमेंटेटर को ऑन एयर माफी मांगनी पड़ी।
गाबा में तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले गुहा ने ऑन एयर कहा, “कल कमेंट्री में मैंने एक ऐसे शब्द का प्रयोग किया जिसकी व्याख्या कई अलग-अलग तरीकों से की जा सकती है। मैं किसी भी तरह की ठेस के लिए माफी मांगना चाहती हूं। जब दूसरों के प्रति सहानुभूति और सम्मान की बात आती है तो मैं अपने लिए बहुत ऊंचे मानक तय करती हूं।”
“अगर आप पूरी ट्रांसक्रिप्ट सुनें, तो मैं भारत के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक की बहुत प्रशंसा कर रहीं हूँ। और वह एक ऐसा खिलाड़ी है जिसकी मैं बहुत तारीफ करती हूँ।”
“मैं समानता की समर्थक हूं और ऐसी व्यक्ति हूं जिसने अपना करियर खेल में समावेशिता और समझ के बारे में सोचने में बिताया है। मैं उनकी उपलब्धि की महानता को दर्शाने की कोशिश कर रही थी और मैंने गलत शब्द चुन लिया। और इसके लिए मैं बहुत खेद व्यक्त करती हूँ।

“मैं भी दक्षिण एशियाई मूल की हूँ, इसलिए मुझे उम्मीद है कि लोग यह समझेंगे कि इसमें कोई अन्य इरादा या दुर्भावना नहीं थी और मुझे उम्मीद है कि इससे अब तक के शानदार टेस्ट मैच पर कोई असर नहीं पड़ेगा और मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि यह मैच आगे कैसे बढ़ता है।”
बता दें कि, गुहा के माता-पिता दोनों भारत में पैदा हुए थे। उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद बीबीसी के लिए कमेंटेटर और ब्रॉडकास्टर के रूप में काम किया है। उन्होंने हैं।
पूर्व तेज गेंदबाज गुहा ने इंग्लैंड के लिए 100 से अधिक मैच खेले और 148 विकेट लिए और 2009 में इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जीतने में भी मदद की।
गुहा की माफी पर रवि शास्त्री ने दी प्रतिकिया

गुहा की माफ़ी पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कहा, “लोगों को ग़लतियाँ करने का अधिकार है। हम सभी इंसान हैं।”
“अपनी गलती स्वीकार करना और कहना कि, ‘मुझे खेद है’… इसके लिए हिम्मत की जरुरत होती है। उसने ऐसा किया है। जहाँ तक भारतीय टीम की बात है, तो अभी टेस्ट मैच चल रहा है और वे खेल पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।”
जसप्रीत बुमराह पिछले एक दशक में दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज रहे हैं और उन्होंने अब तक अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 423 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने पर्थ में सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर भारत की शानदार जीत में आठ विकेट लेकर खुद को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के रूप में भी साबित किया।
हालाँकि, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में शानदार जवाब देते हुए 10 विकेट से बड़ी जीत हासिल की और पांच मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर किया। तीसरे टेस्ट में भी तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान टीम के 445 रनों के जवाब में भारत पहली पारी में 51 रन पर 4 विकेट खो चुका है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।