14 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले से पहले एक बड़ी खबर आ रही है। अब विश्वकप 2023 को एक हफ्ता हो चुका है और इस दौरान काफी रोमांचक मुकाबले हो चुके हैं। इसके बाद अब भारत-पाकिस्तान के मुकाबले में माना जा रहा है कि बीसीसीआई और आईसीसी मिलकर कुछ प्लान कर रहे हैं। यहां पर हम इस मैच के पहले आयोजन की बात कर रहे हैं। इस मैच के लिए अब फैंस बेसबरी के साथ इंतजार कर रहे हैं। ये इस विश्वकप का सबसे बड़ा मुकाबला होगा ऐसा माना जा रहा है।
ये है प्लानिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मूताबिक 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के मैच दिन बीसीसीआई और आईसीसी कुछ प्लान कर सकती हैं। यहां पर हम ओपनिंग सेरेमनी जैसे बड़े आयोजन की बात कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस वक्त नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ी सीटिंग व्यवस्था वाला मैदान है। इस स्टेडियम की क्षमता 1 लाख 30 से भी ज्यादा दर्शकों की है। बता दें कि विश्वकप से पहले फैंस को इसके ओपनिंग सरेमनी होने की उम्मीद थी, जो कि कम टिकट बिकने के कारण पूरी नहीं हो पाई। यही कारण था कि पहले मैच के दौरान इसको टाल दिया गया था। लेकिन अब माना जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान के मुकाबले से पहले इसका आयोजन किया जा सकता है।
भारत-पाकिस्तान का मुकाबले चाहे कहीं भी हो या फिर किसी भी आयोजन का हो, वो हमेशा बड़ा होता है। इन दोनों ही टीमों के बीच हमेशा की टक्कर का मुकाबला होता है। लेकिन इसके उलट दोनों देशों के बीच वनडे विश्वकप में भारत का पलड़ा भारी दिखाई देता है। अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 7 मुकाबले खेले गए है और ये इन सभी मुकाबलों में भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी है। ऐसे में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहेगा।
ये भी पढ़ें: ये हैं भारतीय मूल के वो खिलाड़ी, जो दूसरी टीमों से मचा रहे हैं तहलका
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।
1 Comment
Pingback: Mohammad Rizwan supported terrorists, openly wrote this on social media