BCCI ने मीडिया में चल रही उन खबरों को पूरी तरह गलत बताया है, जिनमें दावा किया गया था कि भारत एशिया कप और महिला इमर्जिंग एशिया कप से हट सकता है। BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने साफ किया है कि बोर्ड ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) से जुड़ी किसी भी प्रतियोगिता पर कोई फैसला नहीं लिया है, और ऐसी किसी भी योजना पर न तो चर्चा हुई है और न ही ACC को कोई पत्र भेजा गया है।
देवजीत सैकिया ने Cricbuzz से बात करते हुए कहा, “आज सुबह से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि भारत ACC के टूर्नामेंट्स में हिस्सा नहीं लेगा। लेकिन यह बात पूरी तरह गलत है। इस पर किसी भी स्तर पर कोई बातचीत तक नहीं हुई है।”
फिलहाल पूरा ध्यान IPL और इंग्लैंड सीरीज पर
BCCI सचिव ने आगे बताया कि बोर्ड इस समय सिर्फ IPL 2025 और इंग्लैंड के खिलाफ आने वाली सीरीज की तैयारियों पर ध्यान दे रहा है।
उन्होंने कहा, “इस समय हमारा पूरा फोकस IPL और भारत की महिला और पुरुष टीमों की इंग्लैंड सीरीज पर है।”
ऑपरेशन सिंदूर के बाद मीडिया में अटकलें तेज
कुछ समय पहले भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर नाम से एक सैन्य ऑपरेशन चलाया था। इसके बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि भारत एशिया कप और अन्य ACC टूर्नामेंट्स से हट सकता है, क्योंकि इनमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की भी भागीदारी होती है।
लेकिन BCCI ने अब साफ कर दिया है कि ऐसी किसी भी रिपोर्ट की कोई सच्चाई नहीं है। बोर्ड ने कहा कि जब भी ACC से जुड़ी प्रतियोगिताओं पर कोई फैसला लिया जाएगा, उसे आधिकारिक तौर पर सबके सामने रखा जाएगा।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे विवाद
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट को लेकर पहले भी विवाद हो चुके हैं। इसी साल जब पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी मिली थी, तब भारत ने वहां जाकर खेलने से मना कर दिया था। इसके बाद टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया गया था और भारत ने अपने सभी मैच दुबई में खेले थे और चैंपियन भी बनी थी। इस बार फिर से ऐसी अटकलें शुरू हो गई थीं, लेकिन BCCI के ताजा बयान के बाद स्थिति साफ हो गई है।
BCCI का सधा हुआ रुख
BCCI का कहना है कि किसी भी बड़े फैसले से पहले बोर्ड में विचार-विमर्श किया जाएगा और फिर जनता को जानकारी दी जाएगी। इस समय तक ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है और सभी खबरें सिर्फ अटकलों पर आधारित हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।