Monday, August 18

BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में छटनी कर दी है। इसके चलते हुए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ से 4 कर्मचारियों की छुट्टी कर दी है। इनमें टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के सबसे खास रहे अभिषेक नायर भी शामिल हैं। क्यूंकि पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में काफी निराशाजन रहा था।

उस समय दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा की कप्तानी में इस सीरीज को भारतीय टीम कंगारू टीम के हाथों 1-3 से हार गई थी। तब भारतीय टीम की हर तरफ काफी आलोचना हुई थी। इसके चलते हुए तब भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भी बहुत सारे सवाल उठे थे। इसके चलते हुए अब बीसीसीआई ने काफी सख्त कारवाई की है। अब उन्होंने भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ से 4 कर्मचारियों को उनके पद से हटा दिया है।

बीसीसीआई ने अपनाया सख्त रवैया :-

अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में काफी बड़ा बदलाब किया है। जिसके चलते हुए उन्होंने सहयोगी स्टाफ से 4 लोगों की छुट्टी कर दी है। इस बार इनमें सबसे बड़ा नाम अभिषेक नायर का है। क्यूंकि वह करीब एक साल से गौतम गंभीर के साथ असिस्टेंट कोच के रूप में कार्य कर रहे थे।

Team India support staff
Team India support staff

इसके अलावा वह पिछले साल 2024 में आईपीएल के दौरान गंभीर के साथ केकेआर की टीम का हिस्सा भी थे। इसके चलते हुए ही गंभीर ने टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद अभिषेक नायर को भी अपने साथ जोड़ लिया था।

इन तीन लोगों को किया गया बाहर :-

इस बार अभिषेक नायर के अलावा भी भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप, स्ट्रेंथ और कंडिशनिंग कोच सोहम देसाई को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। उनके अलावा भी इस बार एक मसाजर, जोकि फिजियो सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा थे को भी स्पोर्टिंग स्टाफ से बाहर कर दिया गया है।

Team India support staff
Team India support staff

लेकिन अभी उनका नाम जाहिर नहीं किया गया है। क्यूंकि ये सभी भी ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के दौरान भारतीय दल का हिस्सा थे। इसके अलावा टी दिलीप को इंडियन टीम के लिए काम करते हुए करीब तीन साल से अधिक का समय हो गया था।

कोचिंग स्टाफ में बचे हैं अब ये दिग्गज :-

Sitanshu Kotak
Sitanshu Kotak

इस छटनी के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम के साथ टीम के हेड कोच गौतम गंभीर, बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक, गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल और रेयान टेन डोशेट अपने-अपने पदों पर बने हुए हैं। वहीं सितांशु कोटक को इसी साल की शुरुआत में इंग्लैंड सीरीज से पहले ये जिम्मेदारी सौंपी गई थी

20 जून से शुरू होगी अगली श्रृंखला :-

Team India support staff
Team India support staff

भारतीय क्रिकेट टीम को अब जून के महीने में इंग्लैंड का दौरा करना है। तब इंग्लैंड में भारत और इंग्लिश टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच 20 जून से खेला जाएगा। इंग्लैंण्ड के इस दौरे से पहले अब देखना यह है कि बीसीसीआई अभिषेक नायर और टी दिलीप की जगह पर किस का चुनाव करती है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version