BCCI’s Earnings: बीसीसीआई को तगड़ा झटका लग सकता है क्योंकि विज्ञापनों के जरिए कमाई पर रोक लग सकता है। मैच के दौरान दिखाए जाने वाले सभी विज्ञापनों को बंद करने का दिशानिर्देश जल्द ही स्वास्थ्य मंत्रालय जारी कर सकता है।
BCCI’s Earnings: विज्ञापनों से होती है तगड़ी कमाई
BCCI की कमाई को बहुत बड़ा झटका लग सकता है। क्रिकेट मैच के दौरान टीवी से लेकर मैदान पर हर जगह विज्ञापन नजर आते हैं। इन विज्ञापनों के जरिए बीसीसीआई की मोटी कमाई होती है। लेकिन इन विज्ञापनों में कुछ होर्डिंग ऐसी चीजों का भी प्रचार करते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।

अब इन्ही तरह के विज्ञापनों के कारण हेल्थ मिनिस्ट्री बीसीसीआई को तगड़ा झटका दे सकती है। लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार हेल्थ मिनिस्ट्री मैच के दौरान दिखाए जाने वाले तंबाकू और गुटखों के विज्ञापनों को बंद करवा सकती है।
यह विज्ञापन टीम इंडिया के मैच के साथ साथ आईपीएल मैचों में भी नजर आते हैं। इस मुद्दों पर मिनिस्ट्री जल्द ही बीसीसीआई से चर्चा कर सकती है।
BCCI’s Earnings: BCCI को लग सकता है झटका

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान(ICMR) और वैश्विक स्वास्थ्य संगठन वाइटल स्ट्रैटेजीज के एक अध्धयन में पता चला है कि 2023 में ध्रूमरहित तंबाकू(SLT) ब्रांडो के सभी सरोगेट विज्ञापनों में से 41.3%क्रिकेट वर्ल्ड कप के अंतिम 17 मैचों के दौरान दिखाए गये थे।
यह अध्धयन मई में ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में पब्लिश हुआ था। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय बीसीसीआई से स्टेडियम में ध्रूम रहित तंबाकू के विज्ञापन पर रोक लगाने के लिए कहने की योजना बना रहा है।
बता दें कि स्टेडियम तंबाकू के प्रचार के लिए सरोगेट प्रचार का इस्तेमाल किया जाता है। सरोगेट प्रचार के जरिए इलाइची या माउथ फ्रेशनर के नाम पर कई सारे तंबाकू के ब्रांड को दिखाए जाते हैं। जिनमे गुटका,पान मशाला और चबाने वाले तंबाकू भी शामिल है।
BCCI’s Earnings: नौजवानों पर पड़ता है असर

क्रिकेट मैच युवा आबादी के बीच बहुत ही लोकप्रिय है। ऐसे कई मामले सामने आए हैं,जिनमे क्रिकेट मैचों और सेलिब्रिटी एंडोर्समेंट के दौरान स्मोकलेस तंबाकू के विज्ञापन दिखाए गये हैं।
यह अप्रत्यक्ष रूप से युवावों को आकर्षित करता है। स्वास्थ्य मंत्रालय का डीजीएचएस बीसीसीआई से संपर्क कर सकता है और उनसे किसी भी रूप में तंबाकू से संबंधित विज्ञापन दिखने से रोकने का आग्रह कर सकता है।
यह भी पढ़ें:-T20 Retirement: रोहित विराट के बाद अब ये खिलाड़ी भी ले सकता है संन्यास, जानिए कौन है ये स्टार प्लेयर
2 Comments
Pingback: Euro Cup Record: उम्र मात्र 17 साल और तोड़ दिया वर्षो
Pingback: CPL Team Squad 2024: सभी टीमों ने CPL के लिए किया ऐलान