भारत के खिलाफ 31 जुलाई से शुरू होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड ने बड़ा फैसला लिया है। नियमित कप्तान बेन स्टोक्स कंधे की चोट के कारण सीरीज के इस निर्णायक मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अब ओली पोप को टीम की कप्तानी सौंपी गई है।
बता दें कि, बेन स्टोक्स को चौथे टेस्ट में चोट लगी थी, जहां उन्होंने पहली पारी में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए पांच विकेट झटके और बल्लेबाज़ी में 141 रनों की शानदार पारी भी खेली थी। मैच के बाद उन्होंने इशारा किया था कि वह फाइनल टेस्ट के लिए उपलब्ध रह सकते हैं, लेकिन चोट की गंभीरता को देखते हुए उन्हें बाहर कर दिया गया है।
स्टोक्स ने खुद दी चोट पर अपडेट
बेन स्टोक्स ने अपनी चोट को लेकर बयान दिया है, “मैं काफी निराश हूं। मेरे दाएं कंधे में अच्छी-खासी चोट है। जोखिम और फायदा को देखकर लगा कि अभी खेलना नुकसानदायक हो सकता है। अब मैं रिहैब शुरू करूंगा और सर्दियों के लिए तैयार रहूंगा।”
इंग्लैंड की नई कप्तानी और बदली हुई प्लेइंग इलेवन
स्टोक्स की गैरमौजूदगी में ओली पोप इंग्लैंड टेस्ट टीम की अगुवाई करेंगे। वहीं, टीम में भी कई बदलाव किए गए हैं, खासकर गेंदबाजी विभाग में। मैनचेस्टर टेस्ट में 250 से ज्यादा ओवर फील्डिंग करने के बाद इंग्लैंड ने अपनी बॉलिंग लाइन-अप को पूरी तरह रिफ्रेश किया है।
पिछले मैच की तुलना में सिर्फ क्रिस वोक्स ही टीम में बरकरार हैं। जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्स और लियम डॉसन को बाहर कर दिया गया है, जबकि गस एटकिंसन, जोश टंग और जैकब बेथेल को टीम में शामिल किया गया है।
स्पिन की जिम्मेदारी अब बेथेल के कंधों पर
लियम डॉसन की जगह टीम में आए जैकब बेथेल को स्पिन अटैक की कमान सौंपी गई है। उन्हें इस विभाग में जो रूट का भी साथ मिलेगा। इसके अलावा जेमी ओवर्टन को भी टीम में जगह मिली है, जिन्हें चौथे टेस्ट के बाद स्क्वाड में शामिल किया गया था।
इसके अलावा, तेज गेंदबाज गस एटकिंसन अब फिट होकर वापस लौटे हैं। उन्हें ज़िम्बाब्वे के खिलाफ मई में हुए एकमात्र टेस्ट में हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी। वहीं जोश टंग सीरीज के पहले दो मैच खेल चुके हैं और अब वापसी कर रहे हैं।
भारत के खिलाफ पाँचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवर्टन, जोश टंग।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।