Thursday, July 31

IPL 2026 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने भरत अरुण को टीम का बॉलिंग कोच नियुक्त किया है। इसी के साथ अब अरुण ने कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ चार साल के लंबे जुड़ाव को अलविदा कह दिया है। लखनऊ में उन्हें सिर्फ बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी नहीं मिली है, बल्कि युवा तेज गेंदबाजों की खोज और विकास का दायित्व भी सौंपा गया है।

KKR से विदाई के बाद LSG में नई पारी की शुरुआत

भरत अरुण का कोचिंग करियर अब एक नई दिशा में बढ़ चला है। उन्होंने 2021 के बाद से KKR में बतौर बॉलिंग कंसल्टेंट चार साल काम किया, लेकिन अब IPL 2025 के खत्म होते ही वह लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़ गए हैं। इससे पहले, KKR में उनका कॉन्ट्रैक्ट तीन साल के लिए था, जिसे बाद में एक साल और बढ़ाया गया था। IPL 2025 में KKR का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और टीम आठवें स्थान पर रही। ऐसे में कोचिंग स्टाफ में बदलाव की उम्मीद पहले से की जा रही थी।

युवाओं के साथ लंबी योजना का हिस्सा होंगे अरुण

लखनऊ सुपर जायंट्स ने भरत अरुण को महज बॉलिंग कोच की भूमिका में नहीं रखा है, बल्कि वह टीम के युवा तेज गेंदबाजों को तराशने का काम भी करेंगे। इसके अलावा, वह देशभर में नई प्रतिभाओं की तलाश में भी सक्रिय रहेंगे। इस बात की पुष्टि खुद अरुण ने एक बयान में की।

उन्होंने कहा, “लखनऊ सुपर जायंट्स जैसी प्रोफेशनल और विजनरी फ्रेंचाइज़ी से जुड़ना मेरे लिए सम्मान की बात है। डॉ. संजीव गोयनका और टीम मैनेजमेंट के साथ बातचीत काफी उत्साहजनक रही। टीम युवा भरतीय टैलेंट में निवेश कर रही है और एक लंबी पारी की सोच रखती है।”

अरुण ने आगे कहा कि उन्हें सबसे ज़्यादा उत्सुकता इस बात की है कि टीम ने एक मजबूत तेज गेंदबाजी यूनिट खड़ी करने का इरादा जताया है। उन्होंने जिन गेंदबाजों का नाम लिया उनमें आकाश दीप, आवेश खान, मयंक यादव, प्रिंस यादव, मोहसिन खान और आकाश सिंह शामिल हैं। उनके मुताबिक, इन सभी खिलाड़ियों में अंतरराष्ट्रीय स्तर की बैटिंग लाइनअप को चुनौती देने की काबिलियत है।

कार्ल क्रो भी होंगे साथ, स्पिन बॉलिंग पर देंगे ध्यान

लखनऊ सुपर जायंट्स अपने स्पिन बॉलिंग डिपार्टमेंट को भी मजबूत करने जा रही है। इसके लिए टीम कार्ल क्रो को स्पिन कंसल्टेंट के तौर पर शामिल करने वाली है। कार्ल क्रो का नाम सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती की बॉलिंग री-इनोवेशन में जुड़ा रहा है। KKR के साथ उनका अनुभव लखनऊ के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। हालांकि, टीम ने अभी आधिकारिक तौर पर इस पर घोषणा नहीं की है।

जहीर खान की जगह लेंगे भरत अरुण

IPL 2025 में LSG के कोचिंग सेटअप का हिस्सा रहे पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान अब इस रोल में नहीं रहेंगे। उनके कार्यकाल के दौरान टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच सकी और सातवें स्थान पर रही थी। भरत अरुण अब उनकी जगह लेंगे और तेज गेंदबाजों को बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार करेंगे।

टीम इंडिया और RCB के साथ भी जुड़ चुके हैं अरुण

भरत अरुण का कोचिंग करियर भरतीय क्रिकेट में काफी मजबूत रहा है। उन्होंने 2014 से 2015 और फिर 2017 से 2021 तक भरतीय क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच के रूप में शानदार काम किया। उनके मार्गदर्शन में भरत ने कई यादगार टेस्ट जीत दर्ज की थीं। इसके अलावा, वह 2015 से 2017 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोचिंग स्टाफ का भी हिस्सा रह चुके हैं।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version