Friday, August 1

WCL 2025: वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स में आज 31 जुलाई को पहला सेमीफाइनल मैच इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैपियंस की टीमों के बीच खेला जाने वाला था, लेकिन अब यह नहीं खेला जा सकेगा। क्यूंकि दोनों देशों के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव के बीच अधिकतर भारतीय खिलाड़ी इस मैच को नहीं खेलना चाहते हैं। इस बीच हम आपको यहां पर बता देना चाहते हैं कि युवराज सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम में हरभजन सिंह, इरफान पठान, शिखर धवन और सुरेश रैना जैसे बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं, जो पाकिस्तान टीम के साथ मैच नहीं खेलना चाहते हैं।

सेमीफाइनल नहीं खेलेगी भारतीय टीम :-

yuvraj singh and harbhajan singh

इस बीच अब इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के पहले ग्रुप-स्टेज मैच में पाकिस्तान टीम के खिलाफ अपनाए गए रुख पर कायम रहने वाली है। क्यूंकि उस मैच में कई पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के बहिष्कार का आह्वान किया था। इसके अलावा WCL 2025 में भारतीय टीम के प्रायोजकों में से एक ईजमाईट्रिप ने भी यह कहते हुए सेमीफाइनल मैच से अपना नाम वापस ले लिया है कि आतंकवाद और क्रिकेट साथ-साथ नहीं चल सकते हैं।

धवन और हरभजन ने किया था ग्रुप-स्टेज मैच का बहिष्कार :-

harbhajan singh

इस टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप-स्टेज मैच खेलने से मन कर दिया था। इसके बाद इस मैच को रद्द कर दिया गया था। क्यूंकि उस समय कई पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों ने मैच को खेलने से मना कर दिया था। वहीं तब इस बहिष्कार की पहल करने वाले प्रमुख खिलाड़ियों में शिखर धवन और हरभजन सिंह प्रमुख थे। इसके बाद धवन ने WCL अधिकारियों के साथ एक पुराने मेल का स्क्रीनशॉट साझा किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि वह राजनीतिक तनाव के कारण पाकिस्तान के खिलाफ मैचों में हिस्सा नहीं लेने वाले हैं।

WCL में ऐसा रहा है भारतीय टीम का सफर :-

shikhar dhawan and yuvraj singh

पाकिस्तान की टीम के खिलाफ पहला मैच रद्द होने के बाद भारतीय टीम को एक अंक मिल गया था। इसके बाद फिर भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 88 रनों से बड़ी हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद फिर ऑस्ट्रेलिया की टीम और मेजबान इंग्लैंड की टीम के खिलाफ भी भारतीय टीम ने अपने मैच गंवाए थे। लेकिन आखिर में उन्होंने अंतिम मैच में वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी। इसके चलते हुए भारतीय टीम ने नेट रन रेट के दम पर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। इसके चलते भारतीय टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर रही थी।

WCL 2025 में ऐसा है भारतीय टीम का फुल स्क्वॉड :-

भारतीय टीम :- युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), अंबाती रायडू, गुरकीरत सिंह मान, सुरेश रैना, यूसुफ पठान, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, विनय कुमार, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, सिद्दार्थ कौल, अभिमन्यु मिथुन और वरुण आरोन।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version