Friday, August 1

इंग्लैंड और भारत के बीच लंदन के ओवल में खेले जा रहे पाँचवें टेस्ट मैच में बारिश ने दूसरी बार मैच में खलल डाल दिया। पहले 23वां ओवर समाप्त होने के बाद और फिर 29वां ओवर बीत जाने के बाद बारिश ने खलल डाला। इसी के चलते मैच शुरू होने के अगले साढ़े पाँच तक सिर्फ 29 ओवर का गेम ही हो सका। इस दौरान टीम इंडिया 85 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा चुकी है।

2025 के इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम के लिए हालात पहले से ही चुनौतीपूर्ण रहे हैं, लेकिन ओवल टेस्ट के पहले दिन टॉस का सिलसिला भी जस का तस रहा। इस सीरीज में यह लगातार पांचवीं बार हुआ, जब भारत ने टॉस गंवाया। साल 2025 में यह 15वां मौका है जब किसी अंतरराष्ट्रीय पुरुष मुकाबले में भारतीय टीम को टॉस में हार मिली है।

ओवल की हरियाली से भरी पिच, ऊपर से बादलों से ढका आसमान और ठंडी हवाएं। इंग्लैंड में जैसी पारंपरिक टेस्ट परिस्थितियां होती हैं, बिल्कुल वैसे हालात पहले सेशन में देखने को मिले। इंग्लैंड ने भारत को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया और नई गेंद के साथ जबर्दस्त शुरुआत की। पहले दिन टी ब्रेक तक भारत ने दो विकेट खोकर 72 रन बनाए। बारिश के कारण खेल समय से पहले रोकना पड़ा।

उसी पैटर्न में फिर फंसे जायसवाल

पारी की शुरुआत में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कोशिश तो की, लेकिन इंग्लैंड के युवा गेंदबाज़ गस एटकिंसन की एक अंदर आती गेंद ने उन्हें चकमा दे दिया। पहले उन्हें ऑन-फील्ड अंपायर ने नॉट आउट दिया, लेकिन इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने रिव्यू लेकर फैसला पलटवा दिया। यह ओली पोप का कप्तान के तौर पर पहला सफल फील्डिंग रिव्यू था, जो उन्होंने 14 बार की नाकामी के बाद हासिल किया।

यशस्वी की इस सीरीज में यह नौवीं पारी थी और वह सातवीं बार राउंड द विकेट एंगल से किसी तेज गेंदबाज़ से चारों खाने चित हुए हैं। उनकी यह कमजोरी अब विपक्षी टीमों की रणनीति का हिस्सा बन चुकी है।

राहुल भी टिके नहीं, वोक्स ने किया परेशान

टीम इंडिया को दूसरा झटका केएल राहुल के रूप में लगा, जो शुरुआत में कुछ हद तक सेट हो रहे थे। क्रिस वोक्स की गेंदबाज़ी की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन एंड बदलने के बाद उन्होंने लय पकड़ ली। उन्होंने एक अंदर आती गेंद पर राहुल को इतना क्रैम्प्ड कर दिया कि कट शॉट खेलने की भी जगह नहीं मिली और गेंद सीधे स्टंप्स पर जा लगी। राहुल के आउट होते ही भारत 38 के स्कोर पर दो विकेट खो चुका था।

कप्तान शुभमन गिल भी नहीं खेल सके बड़ी पारी

इस सीरीज में 700 से भी ज्यादा रन बना चुके भारतीय कप्तान शुभमन गिल भी कुछ खास नहीं कर सके। पारी के 28वें ओवर की दूसरी गेंद पर गस एटकिंसन की एक खराब गेंद को डिफेंड करते हुए शॉर्ट कवर पर खेला और रन के लिए दौड़ पड़े। लेकिन वह गेंद एटकिंसन से ज्यादा दूर नहीं थी, जिसका फायदा उठाते हुए तेज गेंदबाज ने तुरंत स्ट्राइकर एंड पर डायरेक्ट हिट मार दिया। इसी के साथ 35 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 21 रन बनाकर खेल रहे गिल की पारी समाप्त हो गई।

एटकिंसन रहे सबसे प्रभावी, लेकिन बाकी गेंदबाज़ नहीं दिखे सटीक

पहले सेशन में सबसे प्रभावी गेंदबाज़ गस एटकिंसन रहे। उन्होंने छह ओवरों में सिर्फ सात रन दिए और एक विकेट भी चटकाया। उनके स्पेल में कंट्रोल साफ नज़र आया। इसके उलट जोश टंग और जेमी ओवर्टन ने निराश किया।

जोश टंग, जो पिछले दो टेस्ट से बाहर थे, इस मैच में लौटे लेकिन लय से भटके हुए दिखे। वे लगातार ऑफ स्टंप के दोनों ओर गेंदें फेंकते रहे और भारत को रन बनाने का मौका मिला। ओवर्टन ने भी अपने तीन ओवरों में 16 रन दे दिए और उनके गेंदबाज़ी एक्शन में निरंतरता की कमी साफ दिखी।

साई सुदर्शन ने दिखाया धैर्य और आत्मविश्वास

हालांकि, दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे, लेकिन साई सुदर्शन बहुत ही जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी करते दिखे। उन्होंने टी ब्रेक तक 84 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 28 रन बनाए और इंग्लैंड की रणनीतियों को पूरी तरह निष्प्रभावी कर दिया। साई ने दिखाया कि जब गेंदबाज़ों को खेलने का सही तरीका अपनाया जाए तो इन परिस्थितियों में भी बल्लेबाज़ी की जा सकती है। उन्होंने खासकर फुल लेंथ और सीधी गेंदों को बड़ी सहजता से बाउंड्री की ओर भेजा।

पहले दिन टी ब्रेक तक टीम इंडिया का स्कोर:

भारत: 85/3 (साई सुदर्शन 28, शुभमन गिल 21; गस एटकिंसन 1/13, क्रिस वोक्स 1/28)

क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version