IND vs ENG: इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। वहीं इस बीच उनके पास सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है। क्यूंकि अगर भारत के खिलाफ द ओवल में होने वाले अंतिम टेस्ट में वह जीत जाती है या ड्रा कराने में सफल हो जाती है तो इस श्रृंखला पर उनका कब्जा हो जाएगा।
इस अंतिम टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। क्यूंकि अब अपनी चोट के चलते हुए इस टीम के मौजूदा कप्तान बेन स्टोक्स इस अंतिम टेस्ट मैच को नहीं खेल पाएंगे। इसके बाद अब टीम मैनेजमेंट ने उनके स्थान पर ओली पोप को टीम की जिम्मेदारी सौंप दी है। इसके चलते हुए आइए जानते हैं कि पोप का कैप्टेंसी रिकॉर्ड कैसा रहा है।
बेन स्टोक्स नहीं खेलेंगे पांचवा टेस्ट :-
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ चौथे टेस्ट में काफी शानदार प्रदर्शन करने वाले इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स अंतिम मैच नहीं खेलेंगे। क्यूंकि इस समय वह अपने दाहिने कंधे में इंजरी की समस्या से जूझ रहे हैं। इस चौथे टेस्ट में उन्होंने पहली पारी के दौरान गेंदबाजी करते हुए 24 ओवर डाले थे। इस दौरान उन्होंने पांच विकेट भी लिए थे।
इसके बाद फिर इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए केवल 11 ओवर ही डाले थे। इसके अलावा उन्होंने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 198 गेंदों का सामना करके 141 रनों की पारी खेली थी। वहीं अपनी इस मैराथन पारी के दौरान वह 329 मिनट क्रीज पर भी रहे थे।
ओली पोप का कैप्टेंसी रिकॉर्ड :-
इस समय इंग्लैंड के मौजूदा कप्तान बेन स्टोक्स पांचवे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। वहीं अब उनके स्थान पर ओली पोप अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा पिछले साल भी श्रीलंका के विरुद्ध अपने घर में तीन टेस्ट मैचों में पोप ने ही टीम की कप्तानी की थी। तब इनमें से 2 मैचों में उन्होंने अपनी टीम को जीत भी दिलाई थी।
इसके अलावा तब एक मैच में इंग्लैंड की टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले भी ओली पोप ने मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ टीम की अगुवाई की थी। तब उस मैच में भी इंग्लैंड की टीम को जीत मिली थी। वहीं ओली पोप की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम ने अभी तक 3 टेस्ट मैच जीते हैं। जबकि उन्होंने इस दौरान केवल एक ही मैच हारा है। वहीं अब देखने वाली बात होगी कि भारतीय टीम के खिलाफ वह कैसी कप्तानी करते हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।