Friday, August 1

Los Angeles Olympics 2028: लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 में करीब 128 साल बाद क्रिकेट की वापसी होने जा रही है। लेकिन इस बार इसमें केवल 6 टीमें ही भाग लेने वाली हैं। क्यूंकि इसमें सीमित स्थानों के कारण सभी बड़ी टीमें हिस्सा नहीं ले पाती हैं। इस बीच अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने सिंगापुर में बैठक करते हुए प्रस्ताव रखा है कि इसके लिए 5 टीमों का चयन क्षेत्रीय क्वालिफायर से होगा। जबकि एक स्थान मेजबान अमेरिका को मिलने वाला है। तभी तो अब ऐसे में कई बड़े देश ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। अब इसको लेकर कई देशों ने अपनी नाराजगी जताई है।

ओलंपिक 2028 से बाहर हो सकती है पाकिस्तान और न्यूजीलैंड :-

New Zealand cricket team

एक रिपोर्ट के मुताबिक ICC ने ओलंपिक 2028 के लिए क्षेत्रीय क्वालिफायर का प्रस्ताव रखा है। क्यूंकि इसमें हर महाद्वीप की शीर्ष रैंकिंग टीम को जगह मिलेगी- जैसे एशिया से भारत, ओशिनिया से ऑस्ट्रेलिया, यूरोप से इंग्लैंड और अफ्रीका से दक्षिण अफ्रीका की टीम को मौका मिलेगा। इसके चलते हुए अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ओलंपिक से बाहर हो सकती है। इसको लेकर इन दोनों देशों ने पहले ही नाराजगी जता दी है। वहीं अब इस प्रक्रिया को लेकर विवाद काफी गहराता जा रहा है।

वेस्टइंडीज टीम को भी लग सकता है झटका :-

West Indies cricket team

इसके चलते हुए अब USA क्रिकेट टीम मेजबान होने के नाते ओलंपिक 2028 में सीधे जगह बना सकती है। इससे वेस्टइंडीज की टीम को बड़ा झटका लग सकता है। लेकिन अब ICC ने अमेरिका क्रिकेट बोर्ड से शासन संबंधी मुद्दों को लेकर इस्तीफे की मांग की है। इसके चलते हुए अब उनके बाहर होने पर यह स्थान कैरेबियाई टीम को मिल सकता है। इसके अलावा छठी टीम के चयन की प्रक्रिया अभी साफ नहीं हुई है। जबकि महिला टीमों की क्वालिफिकेशन साल 2026 टी-20 विश्व कप रैंकिंग से तय होने वाली है।

ICC करना चाहता है सफल आयोजन :-

ICC

इस बीच अगर लॉस एंजिल्स 2028 में क्रिकेट एक सफल ओलंपिक आयोजन साबित होता है तो इसको ICC ब्रिस्बेन 2032 ओलंपिक में बड़े रूप में शामिल कराने की कोशिश कर सकता है। इसके अलावा अगर भारत साल 2036 के ओलंपिक की मेजबानी का दावा जीत लेता है तो इसके बाद क्रिकेट को और भी बड़ा मंच मिल सकता है। इसके बाद अहमदाबाद जैसे क्रिकेट प्रेमी शहर में ओलंपिक होने से न सिर्फ खेल को वैश्विक पहचान मिलेगी। जबकि इसकी ओलंपिक में स्थायी जगह भी पक्की हो सकती है।

केवल एक बार ही ओलंपिक में शामिल हुआ है क्रिकेट :-

AUSTRALIA CRICKET TEAM

साल 1900 के समर ओलंपिक में एकमात्र क्रिकेट मैच खेला गया था। तब ये ओलंपिक फ्रांस में हुए थे। उस समय यह पहला ओलंपिक क्रिकेट मैच ग्रेट बिटेन और मेजबान फ्रांस की टीम के बीच खेला गया था। वहीं उस मैच को ग्रेट ब्रिटेन ने जीता था। इसके बाद फिर क्रिकेट को ओलिंपिक में कभी शामिल नहीं किया गया था। इसके बाद भी साल 1904 के ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की कोशिश की गई थी। लेकिन तब इसमें खेलने के लिए कोई टीम नहीं मिली थी। इसके बाद फिर क्रिकेट को ओलंपिक से बाहर कर दिया गया था।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version