Friday, August 1

Australia vs South Africa: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को आगामी 10 अगस्त से दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज और बाद में वनडे सीरीज खेलनी है। तभी तो अब इन दोनों घरेलू सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम की घोषणा भी कर दी है। इसके चलते हुए विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड और स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की टीम में वापसी हुई है। इस बीच हम आपको यहां पर बता देना चाहते हैं कि ये दोनों खिलाड़ी अभी हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर खेली गई टी-20 सीरीज में भी नहीं खेले थे।

पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क को मिला आराम :-

Pat Cummins

इसके चलते हुए कप्तान पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क को घरेलु सीरीज से आराम दिया गया है। तभी तो अब ऐसे में कमिंस की गैरमौजूदगी में वनडे टीम की कमान मिचेल मार्श के हाथों में रहेगी। इसके अलावा अभी हाल ही में स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल के वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मिचेल ओवेन को पहली बार वनडे टीम में मौका मिला है। इसके अलावा स्टार आलराउंडर कैमरून ग्रीन को भी वनडे टीम में शामिल किया है।

लाबुशेन को भी मिला वनडे टीम में मौका :-

Mitchell Marsh

अभी हाल ही में खेली गई टेस्ट टीम से बाहर रहने के बाद भी मार्नस लाबुशेन को वनडे टीम में चुना गया है। इसके अलावा मामूली साइड स्ट्रेन से उबर चुके युवा खिलाड़ी मैथ्यू शॉर्ट को दोनों टीमों में चुना गया है। जबकि जेवियर बार्टलेट और लांस मॉरिस की वनडे टीम में वापसी हुई है। इसके चलते हुए सीन एबॉट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, तनवीर संघा, कूपर कोनोली और आरोन हार्डी जैसे खिलाड़ियों को वनडे टीम में नहीं चुना गया है।

आगामी 10 अगस्त से शुरू होगी टी-20 सीरीज :-

Mitchell Marsh

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया के दौरे की शुरुआत आगामी 10 अगस्त से पहले टी-20 मैच से हो जाएगी। इसके बाद फिर उनका दूसरा मैच 12 अगस्त को और तीसरा मैच 16 अगस्त को खेला जाएगा। इसके अलावा इन दोनों के बीच फिर 19 अगस्त को पहला वनडे मैच केर्न्स के मैदान पर खेला जाएगा। जबकि इस सीरीज का दूसरा मैच 22 अगस्त को और आखिरी वनडे 24 अगस्त को खेला जाएगा। इस वनडे सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच मैके में होगा।

ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की टी-20 और वनडे टीम :-

ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम : मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, और एडम जैम्पा।

ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम : मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, लांस मॉरिस, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट और एडम जैम्पा।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version