Friday, January 23

Bangladesh vs India: बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ लगातार हो रही हिंसा का सीधा असर अब खेल जगत पर भी पड़ता हुआ साफ दिखाई दे रहा है। क्यूंकि क्रिकेट का खेल भी अब इस सब से अछूता नहीं रहा है। अभी हाल ही में भारत ने बांग्लादेश के क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल लीग से बाहर कर दिया था। इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने टी20 वर्ल्ड कप के मैच भारत में खेलने से मना कर दिया था। तब बांग्लादेश ने आईसीसी से अपने सभी मैच श्रीलंका में कराने की मांग की थी। वहीं अब इस सब के बीच एक और नया मामला सामने आया है।

SG ने दिया बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को बड़ा झटका :-

Liton Das
Liton Das

इसके चलते हुए अब भारत के एसजी बैट ब्रांड ने बांग्लादेशी क्रिकेटर्स के साथ अपने करार को खत्म कर दिया है। इसके अलावा एसजी के पास अपने कॉन्ट्रैक्ट और स्पॉन्सरशिप को रिन्यू करने का मौका था। लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया है। इसके चलते हुए अब एसजी बैट ब्रांड ने लिटन दास, मोमिनुल हक और यासिर अली रब्बी समेत कई बांग्लादेशी खिलाड़ियों के साथ स्पॉन्सरशिप रिन्यू नहीं करने का फैसला किया है।

लिटन दास को हुआ भारी नुकसान :-

इस बीच अब हम आपको यहां पर बता देना चाहते हैं कि बांग्लादेश के खिलाड़ियों के एजेंट का दावा है कि एसजी बैट ब्रांड ने पहले तो रिन्यूअल का इशारा दिया था। लेकिन अब बांग्लादेशी सरकार के बर्ताव के बाद वो चुप हो गए और उन्होंने अपना फैसला बदल लिया है। इसके चलते हुए अब बांग्लादेश के टी20 कप्तान लिटन दास के लिए इस करार का समाप्त होना एक कमर्शियल इनकम का बड़ा नुकसान होना बताया जा रहा है।

इसके अलावा अभी भी बांग्लादेश के क्रिकेट इक्विपमेंट मार्केट में भारत का दबदबा है। क्यूंकि पाकिस्तान क्रिकेट इक्विपमेंट का बहुत कम हिस्सा सप्लाई करता है और लोकल ऑप्शन बांग्लादेश में लिमिटेड ही हैं। इसके अलावा अभी भी बांग्लादेश के कई प्लेयर्स बांग्लादेश प्रीमियर लीग में एसजी बैट इस्तेमाल करते हैं। ये सभी खिलाड़ी सिलहट फ्रेंचाइजी से जुड़े हैं। लेकिन अब SG के हटने के बाद उन सभी को भी बड़ा झटका लगाने वाला है।

पाकिस्तान की तरह होगा बांग्लादेश का हाल :-

Liton Das
Liton Das

इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम पहले से ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ बाइलेटरल क्रिकेट से बचती आ रही है। इसके चलते हुए अब अगर बांग्लादेश भी पाकिस्तान की ब्रैकेट लिस्ट में आता है तो इन दोनों देशों के बीच कमर्शियल पार्टनरशिप भी नहीं होंगी। इसके चलते हुए बांग्लादेश क्रिकेट और बांग्लादेश को बड़ा घाटा उठाना पड़ सकता है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version