Saturday, July 19

5 अक्टूबर से वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत हो रही है। इसके लिए क्रिकेट खेलने वाले सभी देश तैयारियों में जुटे हुए हैं। मंगलवार को टीम इंडिया की तरफ से भी 15 सदस्यीय टीम के स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है। जानकारी  के लिए बता दें कि आईसीसी से सभी टीमों को वनडे विश्वकप की शुरुआत से एक महीने पहले टीम के ऐलान करने को कहा है। ऐसे में अब सभी टीमें अपने टीम के स्क्वॉड का ऐलान कर रही हैं।

खबर के मुताबिक साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक वनडे विश्वकप 2023 के बाद क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं। इस बात की जानकारी साउथ अफ्रीका की मैगजीन के द्वारा दी गई है। इस मैगजीन में साउथ अफ्रीका के डायरेक्टर एनॉक के हवाले से लिखा गया है कि, हम समझते हैं वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने के उनके फैसले को। हम सालों तक साउथ अफ्रीका क्रिकेट में अहम योगदान देने के लिए उनका धन्यवाद भी अदा करते हैं। हम उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं और टी-20 क्रिकेट में वह अभी भी साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए उनका धन्यवाद अदा करते हैं। हम उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं। टी-20 क्रिकेट में वह अभी भी साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए अपनी सेवाएं देते रहेंगे।

Photo Source: Twitter

वनडे विश्वकप 2023 के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड 

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, सिसांडा मगाला, केशव महाराज, ऐडेन मार्करम, लुंगी एनगिडी, डेविड मिलर, एनिरक नॉर्खिया, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान दर डूसेन, गेराल्ड कोएट्जी।

ये भी पढ़ें: नेपाल को 10 विकेट से हराकर कप्तान रोहित शर्मा ने बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और  football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें FacebookTwitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

Leave A Reply

Exit mobile version