Saturday, July 19

बीते सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान के साथ अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। ये कुछ ऐसी जीत थी, जिसके बारे में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा। वैसे इस मैच को कोलंबो को प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेला जाना था, लेकिन बारिश के चलते सोमवार को मुकाबला पूरा हो पाया। पाकिस्तान के कप्ताान बाबर आजम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

पाकिस्तान के सामने भारत ने रखा पहाड़नुमा लक्ष्य

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पाकिस्तान के सामने आज तक के इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य रख दिया। भारतीय टीम ने पाकिस्तान के सामने 356 रन बनाए। को बनाने में भारत के चार खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और केएल राहुल का अहम योगदान रहा। ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 56 रन और शुभमन गिल ने 58 रन की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 121 रन बनाए। इसके बाद रोहित पाकिस्तानी स्पिन गेंदबाज शादाब खान का शिकार हुए तो वहीं शुभमन को तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने आउट किया। इन दोनों के आउट होने के बाद किंग कोहली और करीब 6 महीने बाद वापसी करने वाले होनहार बल्लेबाज केएल राहुल मैदान पर थे और इसके कुछ देर बाद ही बारिश के चलते मैच को रिजर्व डे के लिए टालना पड़ा।


केएल राहुल और कोहली ने पाकिस्तान के छुड़ाए छक्के

रोहित और शुभमन गिल के आउट होने के बाद केएल राहुल और कोहली ने भारतीय पारी को बखूबी संभाला। इन दोनों ही खिलाड़ियों की वजह से भारतीय टीम पाकिस्तान के सामने एक मजबूत स्कोर बनाने में कामयाब रही। एक तरफ जहां कोहली ने 122 रन बनाए तो वहीं, दूसरी तरफ पैर की चोट से वापसी करने वाले केएल राहुल ने भी 111 रन की शानदार पारी खेली। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 233 रन की साझेदारी की।


कुलदीप ने किया कमाल

356 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने लाचार नजर आ रही थी। पहले बुमराह ने इमान उल हक को स्लिप में गिल के हाथों कैच आउट करवा दिया और इसके बाद हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने कप्तान बाबर आजम को क्लीन बोल्ड कर पेवेलियन की राह  दिखाई। शार्दुल ठाकुल ने भी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को आउट कर पेवेलियन भेजा। पाकिस्तान के तीन विकेट गिरने के बाद भी लग रहा था कि अब भी वो स्कोर के करीब तक जा सकते हैं, लेकिन फिर भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने मैदान पर अपना जौहर दिखाया और उनके सामने एक भी पाकिस्तानी बल्लेबाज की न चली। कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के 1 नहीं, 2 नहीं बल्कि 5 बल्लेबाजों को आउट किया। कुलदीप ने इसके लिए 8 ओवर में केवल 25 रन खर्च किए। बता दें कि पाकिस्तान के गेंदबाजों को देखकर कई लोगों का मानना था कि इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों के लिए कुछ खास नहीं है लेकिन भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप ने उन सब के मुंह पर ताला लगाते हुए अपने करियर में दूसरी बार 5 विकेट अपने नाम कर लिए और मैच को पाकिस्तान की झोली से बाहर निकाल दिया।


पाकिस्तान की टीम कुलदीप की धारधार गेंदबाजी के चलते 32 ओवर में केवल 128 रन पर ही सिमट कर रह गई। इस हिसाब से ये भारतीय टीम की पाकिस्तान के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी जीत भी हो गई। इस मैच को भारत ने 228 रन से अपने नाम कर लिया।

ये भी पढ़ें:टी-20 में नंबर वन, वनडे में बुरा हाल, क्या कहता है सूर्य कुमार का रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और  football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें FacebookTwitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

2 Comments

  1. Pingback: India-Sri Lanka great match will be held today, know the complete details of the match

  2. Pingback: Rohit is very happy with the historic victory over Pakistan, read ballads in his praise

Leave A Reply

Exit mobile version