बीते सोमवार के दिन पाकिस्तान को करारी मात देने के बाद अब इसके दूसरे ही दिन यानी मंगलवार 12 सितंबर को श्रीलंका के प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में भारतीय टीम का सामना श्रीलंका की टीम के साथ होने वाला है। पाकिस्तान की तरह ये मुकाबला भी एशिया कप 2023 के सुपर 4 राउंड के तहत खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार इस मैच को दोपहर 3 बजे से खेला जाना है, जबकि मैच के लिए टॉस इसके ठीक 30 मिनट पहले यानी 02:30 बजे होगा।
श्रीलंका की टीम है शानदार फॉर्म में
भारत और श्रीलंका के बीच इस मुकाबले के भी रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है। एक तरफ जहां पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराने के बाद भारतीय टीम को होसले बुलंद हैं तो वहीं, दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम भी पिछले कुछ मैचों से अपना शानदार प्रदर्शन कर रही है। श्रीलंका की टीम ने लगातार अपने 13 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। ये ही कारण है कि भारतीय टीम श्रीलंका की टीम को हल्के में लेने की भूल नहीं करना चाहेगी।
भारतीय टीम का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के. एल राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा
श्रीलंका का स्क्वॉड
दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसानाका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल जेनिथ परेरा, कुसल मेंडिस (उपकप्तान), चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललागे, मथीशा पथिराना, कासुन राजिथा, दुशान हेमंथा, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन
ये भी पढ़ें: KL, कोहली और कुलदीप- भारत के इस K3 फैक्टर ने पाकिस्तान की कुछ ऐसे उड़ाई नींद
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।