Only Five Teams to Feature in BPL 2025-26: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के 2025-26 सीजन में अब केवल पांच टीमें हिस्सा लेंगी। पिछले सीजन यानी 2024-25 में सात टीमों ने हिस्सा लिया था, लेकिन इस बार दो फ्रेंचाइजी को पूरी तरह बाहर कर दिया गया है। BCB (Bangladesh Cricket Board) की ओर से जारी सूची के मुताबिक, ढाका कैपिटल्स और रंगपुर राइडर्स ही दो ऐसी टीमें हैं, जो पिछले सीजन से बरकरार हैं।
बाकी तीन टीमों चट्टोग्राम, राजशाही और सिल्हट में मालिकाना हक में बदलाव हुआ है। इसके साथ ही इन शहरों की नई टीमों ने पुराने नामों की जगह ले ली है। अब इनकी जगह चट्टोग्राम रॉयल्स, राजशाही वॉरियर्स और सिल्हट टाइटंस खेलेंगी।
चैंपियन फॉर्च्यून बरिशाल और खुलना टाइगर्स हुई बाहर
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि पिछले दो सीजन की चैंपियन फॉर्च्यून बरिशाल और खुलना टाइगर्स को BPL 2025-26 से पूरी तरह हटा दिया गया है। फॉर्च्यून बरिशाल ने लगातार दो बार खिताब जीतकर अपनी मजबूती दिखाई थी, लेकिन नए सेशन में उन्हें जगह नहीं मिली। BCB ने इन टीमों के बाहर होने का कारण स्पष्ट नहीं किया है।
यह भी बताया गया है कि नए मालिकों की जानकारी फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन उनके नाम और स्पॉन्सर जल्द घोषित किए जाएंगे।
BPL ड्राफ्ट की तारीख और टूर्नामेंट का शेड्यूल
BCB की मीडिया इकाई ने यह भी जानकारी दी कि BPL 2025-26 का प्लेयर ड्राफ्ट 17 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। इसके बाद टूर्नामेंट की शुरुआत बीच दिसंबर 2025 से बीच जनवरी 2026 के बीच होने की संभावना है।
इस बार टीमों की संख्या घटने से मुकाबले और ज्यादा प्रतिस्पर्धी होंगे। कम टीमों के साथ शेड्यूल को भी बेहतर ढंग से व्यवस्थित किया जा सकेगा, जिससे खिलाड़ियों को आराम और रिकवरी का पर्याप्त समय मिलेगा।
BPL 2025-26 की टीमों की सूची
- ढाका कैपिटल्स
- रंगपुर राइडर्स
- चट्टोग्राम रॉयल्स
- राजशाही वॉरियर्स
- सिल्हट टाइटंस
टीमों में बदलाव के पीछे क्या वजह?
हालांकि, BCB ने टीमों में बदलाव की सटीक वजह नहीं बताई, लेकिन माना जा रहा है कि फ्रेंचाइजी कॉन्ट्रैक्ट्स, वित्तीय पारदर्शिता और स्पॉन्सरशिप से जुड़ी शर्तों को लेकर नए सिरे से समीक्षा की गई थी। इसके चलते कुछ टीमों को बाहर किया गया और नई फ्रेंचाइजियों को शामिल किया गया।
ऐसा बदलाव BPL के इतिहास में पहले भी देखने को मिला है, जहां अलग-अलग सीजन में टीमों के नाम और मालिकाना हक बदलते रहे हैं।
टूर्नामेंट में रोमांच बरकरार रहने की उम्मीद
भले ही टीमों की संख्या कम हो गई हो, लेकिन BPL 2025-26 से रोमांच में कोई कमी नहीं आने वाली। ढाका कैपिटल्स और रंगपुर राइडर्स जैसी मजबूत टीमें पहले से तैयार हैं, जबकि नई टीमों चट्टोग्राम रॉयल्स, राजशाही वॉरियर्स और सिल्हट टाइटंस अपनी पहचान बनाने के लिए उतरेंगी।
फैंस के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि नई टीमों का संयोजन कैसा रहता है और कौन से विदेशी खिलाड़ी इस बार ड्राफ्ट में शामिल होते हैं।
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

