Buchi Babu Tournament: भारतीय क्रिकेट टीम का अगला मुकाबला 19 सितंबर से बांग्लादेश के साथ होने वाला है। इन दोनों के बीच यह टेस्ट मुकाबला होगा। लेकिन इससे पहले एक खबर आ रही है कि ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, और श्रेयस अय्यर जैसे दिग्गज खिलाड़ी बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आने वाले है।

image source : X

Buchi Babu Tournament इस बार ये सभी भारतीय सितारे बुची बाबू टू्र्नामेंट में खेलते हुए नज़र आएंगे। वहीं अब आपके मन में एक यह सवाल भी उठ रहा होगा कि आखिर यह बुची बाबू टूर्नामेंट क्या है? चलिए आज हम आपको इस टूर्नामेंट के बारे में बताने वाले है। इस बार इस बुची बाबू टूर्नामेंट कूल 12 टीमें हिस्सा लेने वाली है।

image source : X

Buchi Babu Tournament इस बार यह बुची बाबू टूर्नामेंट तमिलनाडु में होने वाला है। इस बार इस बुची बाबू टूर्नामेंट को तमिलनाडु में चार अलग – अलग जगहों पर करवाया जाएगा। जिसमें तिरुनेलवेली, कोयंबटूर, सेलम और नाथम शामिल है। इस बार इस टूर्नामेंट की शुरुआत 15 अगस्त वीरवार से होने वाली है।

Buchi Babu Tournament डोमेस्टिक सीज़न की शुरुआत का प्रतीक है बुची बाबू टूर्नामेंट : –

Buchi Babu Tournament इस बुची बाबू टूर्नामेंट को भारतीय घरेलू क्रिकेट सीज़न की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है। क्यूंकि यह भारत के सबसे पुराने टूर्नामेंटों में से एक है। इस टूर्नामेंट का नाम मोथावरपु वेंकट महिपति नायडू के अग्रणी प्रयासों से लिया गया था।

image source : X

Buchi Babu Tournament क्यूंकि मोथावरपु वेंकट महिपति नायडू को बुची बाबू के नाम से भी जाना जाता है। क्यूंकि बुची बाबू को मद्रास में क्रिकेट का परिचय करने के लिए अग्रणी माना जाता है। इस टूर्नामेंट में रणजी ट्रॉफी में इस्तेमाल होने वाले चार दिवसीय प्रारूप का पालन होगा। वहीं इस टूर्नामेंट में जीत दर्ज करने वाली टीम को 3 लाख रुपये की प्राइज मनी दी जाएगी।

Buchi Babu Tournament इसके अलावा रनरअप टीम को 2 लाख रुपये मिलेंगे। इस बार इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा लेगी। जिनमें मध्य प्रदेश, झारखंड, रेलवे, गुजरात, मुंबई, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, छत्तीसगढ़, हैदराबाद, बड़ौदा और दो स्थानीय टीमें हिस्सा लेने वाली है। इन दो स्थानीय टीमों में TNCA-11 और TNCA प्रेसिडेंट-11 की टीम होंगी। टूर्नामेंट की इन 12 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है।

Buchi Babu Tournament बुची बाबू टू्र्नामेंट के चार ग्रुप :-

ग्रुप ए :- मध्य प्रदेश, झारखंड, हैदराबाद

ग्रुप बी :- रेलवे, गुजरात, टीएनसीए अध्यक्ष एकादश

ग्रुप सी :- मुंबई, हरियाणा, टीएनसीए XI

ग्रुप डी :- जम्मू और कश्मीर, छत्तीसगढ़, बड़ौदा.

ये भी पढ़ें: विनेश फोगाट को नहीं मिलेगा सिल्वर मेडल, खेल पंचाट ने खारिज की अपील

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version