Anrich Nortje: आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत इस बार 19 फरवरी से होने वाली है। वहीं इस प्रतिष्ठित वनडे टूर्नामेंट से पहले दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। क्यूंकि उनके तेज गेंदबाज एनरिक नोर्खिया (Anrich Nortje) पीठ की चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। अब जल्द ही उनकी जगह पर दक्षिण अफ्रीका की टीम में किसी खिलाड़ी को शामिल कर लिया जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने दी इसकी जानकारी :- आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम की घोषणा कर दी थी। इसमें एनरिक नोर्खिया (Anrich Nortje) भी शामिल थे। लेकिन अब कुछ देर बाद उनके बोर्ड ने बयान जारी कर कहा है कि, “सोमवार दोपहर को उनका स्कैन करवाया गया था।

उससे पता चला है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है। तभी तो आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए उनके (Anrich Nortje) समय पर ठीक होने की उम्मीद नहीं है।” हम आपको यहां पर बता देना चाहते है कि दक्षिण अफ्रीका टीम को पहला मैच 21 फरवरी को कराची में अफगानिस्तान टीम के खिलाफ खेलना है।
टी-20 विश्व कप के बाद से नहीं खेले है Anrich Nortje :-
पिछले साल जून में हुए टी-20 विश्व कप के बाद से दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्खिया (Anrich Nortje) ने कोई भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं खेला है। इससे पहले उनको पाकिस्तान के खिलाफ हुई टी-20 और वनडे सीरीज में वापसी करनी थी।

लेकिन तब इसके लिए नेट्स में अभ्यास करते समय उनके (Anrich Nortje) पैर की अंगुली में चोट लग गई थी। बाद में किए गए स्कैन में पता चला की उनकी अंगुली में फ्रैक्चर आ गया है। इस समय वह (Anrich Nortje) दक्षिण अफ्रीका में हो रही लीग SA टी-20 में भी नहीं खेल रहे हैं। तभी तो वह इसके मौजूदा सीजन से बाहर हो गए हैं।
गेराल्ड कोएट्जी को मिल सकता है टीम में मौका :-
नोर्खिया (Anrich Nortje) के चोटिल हो जाने के बाद अब ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि उनकी जगह पर गेराल्ड कोएट्जी को टीम में शामिल किया जा सकता है। क्यूंकि दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अभी तक अपने देश के लिए 14 वनडे में 23.22 की औसत के साथ 31 विकेट लिए हैं।

इस दौरान गेंदबाजी करते हुए 44 रन देते हुए 4 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। इसके अलावा इस अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने अपना आखिरी वनडे नवंबर 2023 में खेला था। वहीं इस समय वह फिलहाल SA टी-20 लीग में हिस्सा ले रहे हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम :-
आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की वापसी हुई है। उनके अलावा भी इस टीम में वियान मुल्डर, टोनी डी जोरजी और रयान रिकलेटन को भी मौका दिया गया है। वहीं एक बार फिर तेम्बा बावुमा टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।

दक्षिण अफ्रीका की टीम :- तेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डीजोरजी, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, मार्को येंसन, केशव महाराज, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, रेयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और वेन डेर डुसेन।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।