Champions Trophy 2025: इस ICC टूर्नामेंट की शुरुआत आगामी 19 फरवरी से होने वाली है। यह मेगा टूर्नामेंट इस बार मेजबान पाकिस्तान और दुबई में खेला जा रहा है। इसमें भारतीय क्रिकेट टीम अपने कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलने वाली है।
इस बीच हम आपको यहां पर बता देना चाहते हैं कि इस आगामी ICC संस्करण में भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ही खेलने वाली है। इसके अलावा आइए जान लेते हैं कि दुबई के मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बल्लेबाज कौन हैं।
कुलदीप यादव :-
भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव दुबई के मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय हैं। इस बीच क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार कुलदीप यादव ने दुबई के मैदान पर कुल 6 मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 23.70 की शानदार गेंदबाजी औसत के साथ कुल 10 विकेट लिए हैं।

इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट भी 4.08 की रही है। इस मैदान पर खेलते हुए उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 45 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है। वहीं कुलदीप यादव ने वनडे क्रिकेट में अभी तक कुल 108 मैचों में खेलते हुए 26.22 की शानदार गेंदबाजी औसत के साथ कुल 174 विकेट लिए हैं।
जसप्रीत बुमराह :-
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस बार ICC चैंपियंस ट्रॉफी में इंडियन टीम का हिस्सा नहीं हैं। क्यूंकि उनको बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोट लग गई थी। जिसके चलते हुए वह इस मेगा टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। इसके अलावा वह दुबई के मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज भी हैं।

दुबई के मैदान पर खेलते हुए उन्होंने 4 मैचों में 16 की शानदार गेंदबाजी औसत से कुल 8 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 37 रन देकर 3 विकेट लेना भी रहा है। इस तेज भारतीय गेंदबाज ने अभी तक अपने वनडे करियर में 23.55 की शानदार गेंदबाजी औसत से 149 विकेट लिए हैं।
रविंद्र जडेजा :-
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलते हुए रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। इस मैदान पर उन्होंने कुल 4 मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 22.28 की गेंदबाजी औसत से 7 विकेट लिए हैं।

इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ अभी समाप्त हुई घरेलू वनडे सीरीज में भी वह काफी शानदार लय में दिखे थे। इस ICC टूर्नामेंट में भी वह अपनी इसी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में जडेजा भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस बीच उन्होंने 25.18 की गेंदबाजी औसत से 16 विकेट लिए हैं।
इन सभी भारतीय गेंदबाजों ने भी लिए हैं 6-6 विकेट :-
भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने दुबई के मैदान पर खेलते हुए 5 पारियों में 32.83 की गेंदबाजी औसत और 4.47 की अच्छी इकॉनमी रेट के साथ कुल 6 विकेट लिए हैं।

उनके अलावा पूर्व भारतीय खिलाड़ी केदार जाधव ने भी यहां पर 5 पारियों में खेलते हुए 23.16 की गेंदबाजी औसत और 3.97 की अच्छी इकॉनमी रेट के साथ 6 ही विकेट लिए थे। इस समय भारतीय टीम से बाहर चल रहे भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी दुबई के मैदान पर कुल 5 पारियों में खेलते हुए 29.33 की गेंदबाजी औसत के साथ 6 विकेट लिए थे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।