Champions Trophy 2025: आईसीसी के इस मेगा टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जाने वाले मैच से होने वाली है। इस बार यह ICC का टूर्नामेंट पाकिस्तान और दुबई की मेजबानी में खेला जाने वाला है।
इस बार सबसे दिलचस्प बात यह होने वाली है कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करने वाली है। जिसके चलते हुए भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में ही खेलने वाली है। आइए इस दौरान जानते हैं सफेद गेंद से होने वाली ICC प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में।
विराट कोहली :-
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने ICC प्रतियोगिताओं (वनडे और टी-20 प्रारूप में) में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्हीने अभी तक सफेद गेंद से खेली गई ICC प्रतियोगिताओं में कुल 82 पारियां खेली है। इस दौरान खेलते हुए उन्होंने 62 की शानदार बल्लेबाजी औसत और 100 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 3,616 रन बनाए हैं।

इसके अलावा उन्होंने ICC चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में अभी तक कुल 13 पारियों में खेलते हुए 88.16 की शानदार बल्लेबाजी औसत के साथ कुल 529 रन बनाए हैं। इस दौरान हमें उनके बल्ले से 5 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं।
रोहित शर्मा :-
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ही ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने कोहली के अलावा ICC प्रतियोगिताओं (वनडे और टी-20 प्रारूप में) में 3,000 से अधिक रन बनाए हैं। इसके अलावा मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ने ICC प्रतियोगिताओं में 82 पारियों में खेलते हुए 47 की बल्लेबाजी औसत और 109 की स्ट्राइक रेट के साथ 3,276 रन बनाए हैं।

वहीं इस दौरान हमें उनके बल्ले से सबसे ज्यादा 8 शतक भी देखने को मिले हैं। अब अगर चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो उन्होंने इसमें 10 पारियों में खेलते हुए 53.44 की शानदार बल्लेबाजी औसत के साथ कुल 481 रन बनाए हैं।
क्रिस गेल :-
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज और विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने ICC टूर्नामेंट में खेलते हुए काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। इस दौरान खेलते हुए उनके बल्ले से काफी रन आए हैं। इस पूर्व कैरेबियाई बल्लेबाज ने 82 पारियों में खेलते हुए 39 की बल्लेबाजी औसत और 102 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,942 रन बनाए हैं।

इस दौरान खेलते हुए हमें गेल के बल्ले से 7 शतक भी देखने को मिले थे। अगर हम चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो इस ICC टूर्नामेंट में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। इस टूर्नामेंट में खेलते हुए उन्होंने 17 पारियों में 52.73 की शानदार बल्लेबाजी औसत से 791 रन बनाए थे। वहीं इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 1 अर्धशतक भी लगाया था।
कुमार संगाकारा :-
श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने ICC प्रतियोगिताओं में खेलते हुए काफी रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने सीमित ओवर प्रारूप में 86 पारियों में खेलते हुए कुल 2,876 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 6 शतक भी लगाए थे।

इस बीच अगर ICC चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज ने 21 पारियों में 37.94 की बल्लेबाजी औसत और 71.36 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 673 रन बनाए थे। इस समय वह टूर्नामेंट में चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने हुए हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।