Champions Trophy 2025, AFG vs AUS: ICC के मेगा इवेंट में आज अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर में मुकाबला होने वाला है। आज इस ग्रुप बी से पहला सेमीफाइनलिस्ट तय होगा। अब इस ग्रुप से इंग्लैंड के दौड़ से बाहर होने के बाद ये दोनों टीमें अगले दौर में अपनी जगह पक्की करने के लिए उत्सुक हैं।
तभी तो अब इंग्लैंड की टीम के दौड़ से बाहर होने के बाद दोनों टीमें अगले दौर में अपनी जगह पक्की करने के लिए काफी उत्सुक हैं। इन दोनों के बीच यह मैच आज दोपहर 2:30 बजे से गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस एक्शन से पहले पिच और वेदर रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

इस समय इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया की टीम के 3 अंक हैं। इस टीम ने अपने अपने पहले मैच में इंग्लैंड को हराया था। जबकि इनका दूसरा मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बारिश के कारण धुल गया था। वहीं अफ़गानिस्तान की टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन उन्होंने अपने अगले मैच में इंग्लैंड की टीम को हरा दिया था। अब इस मैच की विजेता टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।
कैसा रहेगा आज का मौसम :-
आज शुक्रवार को लाहौर बारिश की संभावना 45% है। इसके अलावा आज यहां पर तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने वाला है। वहीं आज ह्यूमिडिटी का स्तर लगभग 85-90% रहने की उम्मीद है।
गद्दाफी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट :-
इस मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अनुकूल रहती है। आज बादलों के छाए रहने की पूरी उम्मीद हैं। जिसके चलते हुए तेज गेंदबाजों को आज स्विंग मिलने की उम्मीद हैं। लेकिन आज यहां पर बल्लेबाजों के द्वारा चौके-छक्के देखने को मिल सकते हैं। तभी तो आज यहां पर मैच में बल्ले और गेंद के बीच एक हाई-वोल्टेज मैच होने की उम्मीद है।
आमने-सामने का रिकॉर्ड :-
अभी तक वनडे मैचों में ये दोनों टीम 4 बार एक दूसरे के सामने आईं हैं। इनमें चारों बार ही ऑस्ट्रेलिया ने अफ़गानिस्तान पर जीत दर्ज की है। वहीं इस फॉर्मेट में अफ़गानिस्तान को अभी तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ़ जीत नहीं मिली है। जबकि इस स्टेडियम ने साल 2022 से लेकर अभी तक 10 वनडे मैचों की मेज़बानी की है।

इन मैचों में से पांच में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमें जीती हैं। वहीं इस दौरान पहली पारी का औसत स्कोर 300 रहा है। इस जारी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड के 351 रनों के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया था। इसके अलावा अफ़गानिस्तान ने अपने 325 रनों का सफलतापूर्वक बचाव किया था।
ऑस्ट्रेलिया टीम: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, तनवीर संघा
अफगानिस्तान टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), इब्राहिम ज़द्रान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अज़मतुल्लाह उमरज़ई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, राशिद खान, नूर अहमद, फ़ज़लहक फ़ारूकी, फ़रीद अहमद मलिक, इकराम अलीखिल, नांगेयालिया खारोटे, नवीद जादरान।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।