Champions Trophy 2025, AUS vs AFG: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में अफगानिस्तान के कप्तान हसमतुल्लाह शाहीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगनिस्तान की तरफ से सलामी बल्लेबाज रहमानतुल्लाह गुरबाज पारी के पहले ही ओवर में बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए। हालांकि, पिछले मैच के हीरो रहे सलामी बल्लेबाज इब्राहीम जादरान और सेदिकुल्लाह अटल ने टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन इसी बीच जादरान 28 गेंदों में 22 रनों की पारी खेलकर पवेलियन वापस लौट गए।
हालांकि, सेदिकुल्लाह अटल ने 85 रन और अजमतुल्लाह उमरजई ने अंत में ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 63 गेंदों में 67 रनों की पारी खेलकर अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 274 रनों का लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्पेंसर जॉनसन और एडम जम्पा ने चटकाए 2-2 विकेट।
सेदिकुल्लाह अटल और अजमतुल्लाह उमरजई ने खेली महत्वपूर्ण पारी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में अफगानिस्तान के युवा बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल ने 95 गेंदों में 85 रनों की पारी खेलकर अफगानिस्तान को मुश्किल परिस्थितियों से निकाला। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 3 छक्के लगाए।
टीम की तरफ से अन्य खिलाड़ियों में इब्राहीम जादरान (28 गेंद, 22 रन), रहमत शाह (21 गेंद, 12 रन), कप्तान हसमतुल्लाह शाहीदी (49 गेंद, 20 रन) और अजमतुल्लाह उमरजई (63 गेंद, 67 रन, 5 छक्के) की उम्दा पारी की बदौलत अफगानिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी अटैक के सामने 273 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल हो पाई।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने किया कमाल का प्रदर्शन

टॉस हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने शुरुआत से ही अफगानिस्तान के बल्लेबाजों के ऊपर दबाव बनाने की कोशिश की और उन्हें इसमे सफलता भी मिली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी में स्पेंसर जॉनसन ने (10 ओवर, 49 रन, 2 विकेट), एडम जम्पा (8 ओवर, 48 रन, 2 विकेट) और ग्लेन मैक्सवेल (6 ओवर, 28 रन, 1 विकेट) नेथन एलिस (10 ओवर, 60 रन, 1 विकेट) की उम्दा प्रदर्शन की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अफगानिस्तान को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोकने में सफल हो पाई।
ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए बनाना होगा 274 रन
अफगानिस्तान के द्वारा दिए गए 274 रनों के लक्ष्य का पीछा करना ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं रहने वाला है। अफगानिस्तान के पास पेस और स्पिन गेंदबाजी दोनों ही कमाल की है और वे किसी भी समय मैच के रुख को मोड़ सकते हैं। अगर इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम जीतती है तो वह सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर जाएगी। इस मैच को जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया 5 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुँच जाएगा।
एक नजर पॉइंट्स टेबल की मौजूदा स्थिति पर
मौजूदा वक्त में ऑस्ट्रेलियाई टीम 3 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है और अफगनिस्तान की टीम 2 अंको के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है। पॉइंट्स टेबल में 3 अंको के साथ साउथ अफ्रीका की टीम पहले नंबर पर मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया से अफ़्रीकी टीम नेट रन रेट के मामले में आगे है इसलिए साउथ अफ्रीका की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है।
पहले ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी इंग्लैंड की टीम अपने दोनों ही मुकाबलों में हार के साथ आखिरी पायदान पर मौजूद है। ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड की टीम पहले से ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।