Thursday, July 31

Champions Trophy 2025, AUS vs ENG: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में बेन डकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 165 रनों की पारी बेकार चली गई। दरअसल, इंग्लैंड के द्वारा दिए गए 352 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम की तरफ से जोश इंगलिश के तूफानी शतकीय पारी से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया।   

ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास 

AUS vs ENG, Australia created history by defeating England by 5 wickets/Getty Images

लाहौर में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुत ही रोमांचक क्रिकेट खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 351 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 47.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाकर चैंपियंस ट्रॉफी ही नहीं आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा रन चेस कर ऐतिहासिक जीत हासिल की। 

बेन डकेट ने रचा इतिहास 

Ben Duckett, Australia vs England, Lahore, Champions Trophy 2025

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज बेन डकेट ने 22 फरवरी 2025 को लाहौर में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 165 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर इतिहास रच दिया। इस पारी के साथ ही वह ICC चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। डकेट ने 143 गेंदों में 17 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 115.38 के स्ट्राइक रेट से यह पारी खेली।

जोश इंग्लिश ने डेब्यू मैच में रचा कीर्तिमान 

AUS vs ENG, Josh Inglis/Getty Images

इंग्लैंड के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिश ने 86 गेंदों में 139.53 की जबरजस्त स्ट्राइक रेट से 120 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 8 चौके और 6 गगनचुम्बी छक्के भी लगाए। उनकी इस विस्फोटक शतकीय पारी के लिए उन्हें प्लेयरऑफ द मैच से नवाजा गया। बता दें कि, इस शतक के साथ ही उनका नाम चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गया है। 

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version