Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच अपने चरम पर है और ग्रुप ए से दो टीमें भारत और न्यूजीलैंड पहले से ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। ग्रुप बी से अभी तक सेमीफाइनल के लिए कोई भी टीम क्वालीफाई नहीं की है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया और सौथ अफ्रीका की टीमें 3-3 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं।
इस ग्रुप में इंग्लैंड के लिए एक बुरी खबर यह आ रही है कि उनकी टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज ब्रायडन कोर्स को पैर की चोट के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा है। उनकी जगह रिप्लेसमेंट में 20 वर्षीय युवा खिलाड़ी रेहान अहमद को टीम में शामिल किया गया है।
लेग स्पिनर रेहान अहमद ने किया रिप्लेस

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ब्रायडन कार्स बाहर होनेके बाद इंग्लैंड ने ICC की टेक्निकल कमिटी की ओर से अप्रूवल मिलने के बाद उन्हें रेहान अहमद से रिप्लेस करने का फैसला किया है। बता दें कि, रेहान अहमद एक लेग स्पिनर हैं और इंग्लैंड के लिए अब तक उन्होंने 21 इंटरनेशनल मैचों में 44 विकेट हासिल कर चुके हैं।
इसके आलावा वनडे मुकाबले की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए मात्र 6 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमेंरेहान ने 10 विकेट अपने नाम किए हैं। खबर यह भी है कि, अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए रेहान अहमद इंग्लैंड टीम के लिए अगला मैच ना खेल पाएं, क्योंकि उनके इस हफ्ते के अंत तक पाकिस्तान पहुंचने की संभावना है।
सट्टेबाजी में 3 महीने के लिए बैन हुए थे ब्रायडन कार्स

बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हुए ब्रायडन कार्स पर सट्टेबाजी का आरोप भी लग चुका है। ब्रायडन कार्स ने साल 2017 से 2019 के बीच 303 सट्टे लगाए थे, जिसकी वजह से उन पर 3 महीने का बैन लगाया गया था। यह बैन पिछले साल 28 मई से 28 अगस्त तक लगा था।
ब्रायडन कार्स ने खेला था CT 2025 का पहला मैच

ब्रायडन कार्स दाएं हाथ के बल्लेबाज और तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था। लाहौर में 22 फरवरी को खेले उस मैच में उन्होंने बल्लेबाजी में 8 रनों का यिगादान दिया था और उसके आलावा उन्होंने गेंदबाजी में 64 रन खर्च करके एक विकेट अपने नाम किये थे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ब्रायडन भारत के खिलाफ खेली व्हाइट बॉल सीरीज में भी इंग्लैंड की टीम का हिस्सा रहे थे।
चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के लिए आगे कैसा है रास्ता?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया से पहला मैच हारने के बाद इंग्लैंड को अब अगला मैच अफगानिस्तान से 26 फरवरी को लाहौर में खेलना है। उसके बाद उसे 1 मार्च को साउथ अफ्रीका का मुकाबला करना है। इंग्लैंड को सेमीफाइनल का टिकट कटाने के लिए ये दोनों ही मुकाबले जीतने जरूरी है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रका के बीच मैच रद्द होने से इंग्लैंड के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का शानदार मौका है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।