Champions Trophy: इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत आगामी 19 फरवरी से होने वाली है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इसमें अपने अभियान की शुरुआत इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ लाहौर में करने वाली है। इन दोनों के बीच यह मुकाबला 22 फरवरी को खेला जाएगा।

इसके अलावा इस मेगा टूर्नामेंट (Champions Trophy) के लिए ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस (Champions Trophy) टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की टीम ग्रुप-B में मौजूद है। उनके अलावा इस ग्रुप में अन्य टीमें इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान की हैं। आइए जानते हैं की अभी तक ऑस्ट्रेलिया की टीम का चैंपियंस ट्रॉफी में प्रदर्शन कैसा रहा हैं।
Champions Trophy में ऐसे हैं ऑस्ट्रेलिया की टीम के आंकड़े :-
इस मेगा टूर्नामेंट में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 296 रन है जो उन्होंने साल 2002 में न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ बनाया था। वहीं इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की टीम एक बार भी 300 का स्कोर पार नहीं कर पाई है।

इसके अलावा कंगारू टीम का सबसे कम स्कोर सभी विकेट खोते हुए कुल 162 रन रहा है। जो उन्होंने साल 2002 में ही श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाया था। वहीं इस (Champions Trophy) टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी जीत 164 रन की है। जो उनकी न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ साल 2002 में ही आई थी। इसके अलावा वह एक भी मैच 100 या उससे अधिक रन से नहीं जीते हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने 2 बार जीती है चैंपियंस ट्रॉफी :-
अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के 8 संस्करण हो गए हैं। तभी तो ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2 बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया है। उन्होंने साल 2006 और 2009 में इस ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया था।ऑस्ट्रेलिया की टीम के अलावा भारत भी 2 बार इस ट्रॉफी का चैंपियन बना है।

लेकिन दोनों बार उसे पूर्ण चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त नहीं हुआ था। वह साल 2013 में इस ट्रॉफी (Champions Trophy) का विजेता रहा था। लेकिन साल 2002 में उसको श्रीलंका के साथ खिताब को साझा करना पड़ा था। जबकि पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज ने 1-1 बार इस ट्रॉफी को जीता है।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन :-
इस मेगा टूर्नामेंट (Champions Trophy) में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन पूर्व कप्तान रिकी पोंटिग ने बनाए थे। इस दौरान खेलते हुए उन्होंने 18 पारियों में 39.53 की बल्लेबाजी औसत से 593 रन बनाए थे।

जबकि इस टूर्नामेंट में अन्य कंगारू बल्लेबाज डेमियन मार्टिन ने 12 मैचों की 11 पारियों में 61.50 की बल्लेबाजी औसत से 492 रन बनाए थे। इसके अलावा अन्य बल्लेबाज शेन वॉटसन ने भी 17 मैच की 15 पारियों में 41.18 की औसत के साथ 453 रन बनाए थे। वहीं इस दौरान वह ऑस्ट्रेलिया के लिए इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 2 शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए इन गेंदबाजों ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट :-
इस मेगा टूर्नामेंट (Champions Trophy) में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने लिए हैं। इस दौरान खेलते हुए उन्होंने 16 मैचों में 26.96 की गेंदबाजी औसत के साथ कुल 22 विकेट लिए थे। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/38 का रहा था।

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के अन्य पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ ने भी 12 मैचों में खेलते हुए 19.61 की गेंदबाजी औसत और 4.03 की इकॉनमी रेट के साथ कुल 21 विकेट लिए थे। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/37 का रहा था। जबकि शेन वॉटसन ने भी 23.29 की गेंदबाजी औसत के साथ कुल 17 विकेट चटकाए थे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।