BCCI Annual Awards: मंधाना और तेंदुलकर को किया जाएगा सम्मानित, बुमराह बने सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर

BCCI Annual Awards: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 2023-24 सत्र के अपने वार्षिक पुरस्कार विजेताओं की घोषणा कर दी है।

Google News Sports Digest HindiBCCI Annual Awards: बीसीसीआई वार्षिक पुरस्कार 2023-24 भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ियों को सम्मानित करने का अवसर है। इस साल जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना ने पुरुष और महिला क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रमुख अवॉर्ड्स जीते हैं। वहीं, रविचंद्रन अश्विन और सचिन तेंदुलकर को उनके अतुलनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। आइए जानते हैं कि किसे कौन सा पुरस्कार मिला है।

BCCI Annual Awards: बुमराह बने साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर

BCCI Annual Awards: Mandhana and Tendulkar will be honored, Bumrah becomes the best cricketer
Jasprit Bumrah – BCCI Annual Awards / Getty Images

करिश्माई तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 2023-24 के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय पुरुष क्रिकेटर के लिए पॉली उमरीगर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। बुमराह ने बीते साल शानदार प्रदर्शन किया और टेस्ट क्रिकेट में अपनी उपयोगिता साबित की। वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत के अहम सूत्रधार रहे, जहां उन्होंने पांच टेस्ट मैचों में 32 विकेट लिए। इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू श्रृंखलाओं में भी बुमराह ने जबरदस्त गेंदबाजी की। उनके सटीक और घातक प्रदर्शन के चलते उन्हें आईसीसी टेस्ट और ओवरऑल साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर भी चुना गया।

BCCI Annual Awards: स्मृति मंधाना बनीं सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर

BCCI Annual Awards: Mandhana and Tendulkar will be honored, Bumrah becomes the best cricketer
Smriti Mandhana – BCCI Annual Awards / Getty Images

महिला क्रिकेट में साल की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का सम्मान स्मृति मंधाना को दिया जाएगा। उन्होंने 2024 में 743 रन बनाए, जिसमें चार एकदिवसीय शतक शामिल हैं। यह महिलाओं के वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड है।

मंधाना ने 57.86 की औसत और 95.15 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने 95 चौके और 6 छक्के लगाए। उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ महिला एकदिवसीय क्रिकेटर का अवार्ड भी दिया जाएगा।

BCCI Annual Awards: रविचंद्रन अश्विन को स्पेशल अवार्ड

BCCI Annual Awards: Mandhana and Tendulkar will be honored, Bumrah becomes the best cricketer
Ravichandran Ashwin – BCCI Annual Awards / Getty Images

भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को उनके शानदार करियर के लिए विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। टेस्ट क्रिकेट में 537 विकेट लेने वाले अश्विन ने दिसंबर 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। 37 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 12 वर्षों तक भारतीय टेस्ट टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई और भारत को घरेलू मैदान पर 18 लगातार टेस्ट श्रृंखलाएं जिताने में मदद की।

BCCI Annual Awards :सरफराज खान और आशा शोभना को सर्वश्रेष्ठ डेब्यूटेंट का अवार्ड

सम्बंधित खबरें

सरफराज खान को 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में तेजतर्रार अर्धशतक लगाने के लिए सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय पदार्पण (पुरुष वर्ग) का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 150 रन की पारी खेलकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

महिला वर्ग में आशा शोभना को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे डेब्यू पर 21 रन देकर चार विकेट लेने के लिए सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय पदार्पण (महिला वर्ग) का सम्मान मिलेगा। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत भारत ने वह मैच 143 रन से जीता।

BCCI Annual Awards: वनडे क्रिकेट में मंधाना और दीप्ति शर्मा का दबदबा

BCCI Annual Awards: Mandhana and Tendulkar will be honored, Bumrah becomes the best cricketer
Deepti Sharma – BCCI Annual-Awards /Getty Images

मंधाना को सर्वाधिक रन बनाने के लिए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय पदक दिया जाएगा। उन्होंने 13 मैचों में चार शतक और एक अर्धशतक की मदद से 747 रन बनाए।

दीप्ति शर्मा को 13 वनडे मैचों में सर्वाधिक 24 विकेट लेने के लिए सम्मानित किया जाएगा। दीप्ति ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

BCCI Annual Awards: तनुष कोटियान बने सर्वश्रेष्ठ घरेलू क्रिकेटर

मुंबई के ऑलराउंडर तनुष कोटियान को 2023-24 के सर्वश्रेष्ठ घरेलू क्रिकेटर का पुरस्कार मिलेगा। उन्होंने 2023-24 के रणजी ट्रॉफी सत्र में मुंबई को 42वें खिताब तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। कोटियान ने 10 मैचों में 29 विकेट लिए और 41.83 की औसत से 502 रन बनाए, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं।

BCCI Annual Awards: सचिन तेंदुलकर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

BCCI Annual Awards: Mandhana and Tendulkar will be honored, Bumrah becomes the best cricketer
Sachin Tendulkar – BCCI Annual Awards / Getty Images

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को कर्नल सीके नायुडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। सचिन ने अपने करियर में कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं और भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। 

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावाखेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More