Monday, August 18

Champions Trophy 2025, IND vs BAN: भारत ने मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी और शुभमन गिल की परिस्थितियों के हिसाब से खेली गई धैर्यपूर्वक शतकीय पारी की बदौलत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले ग्रुप ए मैच में बांग्लादेश को 21 गेंद शेष रहते 6 विकेट से हरा दिया। बता दें कि, गिल का यह आईसीसी टूर्नामेंट में पहला शतक था, जो उन्होंने 129 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से पूरा किया। इस शानदार प्रदर्शन करने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द सीरीज से सममानित किया गया। 

गिल और राहुल की मजबूत साझेदारी से जीती भारतीय टीम 

IND vs BAN, Shubman Gill and Sara and KL Rahul
IND vs BAN, Shubman Gill and Sara and KL Rahul/Getty Images

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीत के बाद शुभमन गिल और केएल राहुल की जमकर तारीफ की। इन दोनों ने मिलकर नाबाद 87 रनों की साझेदारी कर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। रोहित ने कहा, ‘गिल और केएल ने परिस्थिति के अनुसार शानदार बल्लेबाजी की। टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में विकेट को लेकर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी, लेकिन हमने एक टीम के रूप में हालात को अच्छी तरह समझा और उसी हिसाब से प्रदर्शन किया।’

एक साल के बाद शमी की शानदार वापसी

Mohammed Shami, Champion Trophy 2025
Mohammed Shami, Champion Trophy 2025Getty Images

मोहम्मद शमी, जो 2023 वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल होने के कारण एक साल से ज्यादा समय तक मैदान से दूर रहे थे, उन्होंने इस मुकाबले में शानदार वापसी की और बांग्लादेश के 5 बल्लेबाजों का शिकार किया। उनकी घातक गेंदबाजी ने बांग्लादेश की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। शमी की इस बेहतरीन गेंदबाजी पर रोहित ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘शमी के लिए बेहद खुश हूं, वह लंबे समय से इस मौके का इंतजार कर रहे थे। हमें उनकी जरूरत थी और उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया।’

रोहित ने कैच छूटने पर मजेदार अंदाज में दिया इंटरव्यू 

इस मुकाबले में बंगलादेशी पारी के दौरान एक ऐसा वक्त आया जब भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल के पास हैट्रिक लेने का सुनहरा मौका था, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने आसान कैच छोड़ दिया। इस पर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘कल अक्षर को डिनर पर ले जाऊंगा। मुझे वह कैच पकड़ना चाहिए था, लेकिन कभी-कभी ऐसी चीजें हो जाती हैं।’

भारत का इस जीत से बढ़ा मनोबल  

Champions Trophy 2025, IND vs BAN
Champions Trophy 2025, IND vs BAN/Getty Images

इस जीत के साथ भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है। उपकप्तान शुभमन गिल का धमाकेदार शतक और केएल राहुल की सधी हुई बल्लेबाजी के साथ-साथ मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी से टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है। आने वाले अगले दो मैचों में भारत से और दमदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है और क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया ऐसे ही अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखेगी। 

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version