Monday, August 18

Google News Sports Digest Hindi

IND vs PAK, Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान की क्रिकेट की टीमों के बीच जब भी मैच खेला जाता है तो वह काफी रामंचकारी और उत्साह से भरा होता है। तभी तो 23 फरवरी को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ये दोनों ही चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमें एक बार फिर आमने-सामने आने वाली हैं।

इन दोनों टीमों के बीच यह बहुप्रतीक्षित मैच 23 फरवरी 2025 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 02:30 बजे से खेला जाने वाला है। अगर इन दोनों ही टीमों के हालिया तैयारियों पर नजर डालें, तो भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड की टीम का 3-0 क्लीन स्वीप किया था।

india and pakistan cricket team
image source via getty images

इसके बाद भारत ने इस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को भी 6 विकेट से हरा दिया था। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी। पाकिस्तान की टीम अपने मैच को 60 रनों से हर गई थी। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीमें लगभग डेढ़ साल बाद एक बार फिर आमने-सामने होंगी।

23 फरवरी को होने वाले भारत-पाकिस्तान महामुकाबले का सभी क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप-ए का यह तीसरा मैच होगा। जहां टीम इंडिया जीत हासिल कर सेमीफाइनल के लिए अपना सफर आसान करना चाहेगी। आइये आज हम आपको उन 5 डेब्यूटेंट के बारे में बताते हैं जिन पर इस मैच में रहेगी सभी की नजर।

1.शुभमन गिल :-

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इस समय काफी शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं। वह पहली बार ही इस टूर्नामेंट को खेल रहे हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में बांग्लादेश की टीम के खिलाफ शानदार शतक लगाया था।

Shubman Gill (Champions Trophy 2025)
Shubman Gill (Champions Trophy 2025)

वहीं इससे पहले भी उन्होंने इंग्लैंड और फिर बांग्लादेश के खिलाफ लगातार 2 मैचों में 2 शतक जड़े थे। तभी तो गिल इस समय जिस लय में दिखाई दे रहे हैं उससे वह पाकिस्तान के बल्लेबाजों की बखिया उधेड़ सकते हैं।

2. मोहम्मद शमी :-

इस समय भारतीय टीम में उनके तेह गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे हैं। इस टीम की तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी मोहम्मद शमी के कंधों पर आ गई है। वह भारत के स्टार तेज गेंदबाजों में आते हैं।

Mohammed Shami
Mohammed Shami

शमी की सटीक लाइन-लेंथ और स्विंग गेंदबाजी किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं। उन्होंने अभी हाल ही में इस टूर्नामेंट के पिछले मुकाबले में बांग्लादेश की टीम के खिलाफ पांच विकेट भी लिए थे। इसके चलते हुए वह पाकिस्तान की टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा भी साबित हो सकते हैं।

3. मोहम्मद रिज़वान :-

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान वह बल्लेबाज है अगर एक बार विकेट पर टिक गए तो फिर उनके बल्ले से रन आसानी से निकलते हैं। इसके अलावा भारत के खिलाफ उनका बल्ला चलता है।

Mohammad Rizwan
image source via getty images

क्यूंकि उन्होंने साल 2021में बाबर आजम के साथ मिलकर भारत को 10 विकेट से हराया था। इसके अलावा पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी उनका बल्ला चला था। वहीं इस बार बुमराह भी टीम में नहीं हैं तो वह पाकिस्तान को जीत भी दिला सकते हैं। तभी तो भारत को उनसे बचकर ही रहना होगा।

4. नसीम शाह :-

Naseem Shah
Naseem Shah

इस महामुकाबले में पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो भारत के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं। उनकी तेजी काफी दमदार है। लेकिन दुबई की पिच जो धीमी है उस पर नसीम इसलिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं क्योंकि भारतीय बल्लेबाज उनको पेस के हिसाब से खेलने जाएंगे जबकि गेंद उम्मीद से धीमी आ सकती है।

5. शाहीन शाह अफरीदी :-

पाकिस्तान टीम के बायें हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने कई बार भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया है। अफरीदी अपनी पेस और स्विंग के लिए जाने जाते हैं। रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे बल्लेबाज इनके सामने संघर्ष करते हुए नज़र आते हैं।

Shaheen Afridi
image source via getty images

हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुक़ाबले में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था और जमकर कुटाई भी हुई थी। लेकिन अफरीदी वापसी कर सकते हैं और भारतीय बल्लेबाजों का सिर दर्द बढ़ा सकते हैं।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version