IND vs PAK, Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने इस आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को करारी शिकस्त देते हुए शानदार शुरुआत की है। लेकिन अब सभी फैंस की नजर भारत बनाम पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले पर ही टिकी हुई है। जबकि मेजबान पाकिस्तान को उसके पहले ही मैच में अपनी घरेलू धरती पर न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।

इस बीच अब एक तरफ जहां भारतीय टीम के हौसले काफी बुलंद रहने वाले हैं। वहीं हार से शुरुआत करने वाली पाकिस्तान के लिए दबाव की स्थिति रहने वाली है। क्यूंकि अगर वह इस मुकाबले को हार जाती है तो उनकी सेमीफाइनल की राह बेहद कठिन हो जाएगी। इस बीच ग्रुप-ए का यह तीसरा मुकाबला होगा। तभी तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस मैच से जुड़ी हर जानकारी। इस मैच का समय, पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग 11, मौसम का हाल और किसके जीतने के आसार सबसे ज्यादा हैं।
भारत बनाम पाकिस्तान :-

विश्व क्रिकेट की दो चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमें भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने आने वाली हैं। इस बार ये दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में एक-दूसरे के सामने होंगी। तभी तो इस बीच पूरी दुनिया की नजरें इस मैच पर ही रहने वाली हैं। चलिए जान लेते हैं इस मैच से जुडी पूरी जानकारी।
भारत-पाक मैच की तारीख और समय :-

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला 23 फरवरी 2025 (रविवार) को खेला जाने वाला है। यह मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। वहीं इसका टॉस 2:00 बजे होगा।
कहां खेला जाएगा महामुकाबला :-

भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच यह महामुकाबला यूएई के दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। वहीं भारत ने पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था। तब उनके सभी मैच यूएई में शिफ्ट कर दिए गए। इसके चलते हुए यूएई को दूसरा मेजबान देश बनाया गया है।
कैसी रहेगी दुबई की पिच :-
भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच चैंपियंस ट्रॉफी मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अब यदि यहां की पिच की बात करें तो यह सपाट विकेट है। यहां पर खूब रन बन सकते हैं। इसके अलावा इसी मैदान पर भारत के खिलाफ अपने पहले मैच में खेलते हुए बांग्लादेश की टीम एक समय 35 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी।

लेकिन फिर भी उन्होंने भारत के सामने 228 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था। तब भारत ने अपने युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के शतक के दम पर इस मैच को 6 विकेट से जीता था। वहीं इस पिच पर तेज गेंदबाजों का दबदबा देखा गया है। इस पिच पर नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा स्पिनर्स का काम भी बढ़ जाएगा।
दुबई में 23 फरवरी का मौसम :-

जब रविवार 23 फरवरी को दुबई में भारत और पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी मैच खेला जाएगा तब वहां पर ज्यादातर बादल छाए रहेंगे। लेकिन इस दिन बारिश की उम्मीद ना के बराबर है। मैच वाले दिन उमस काफी रहने वाली है। इस दिन अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेंटीग्रेड तक जाने के आसार हैं। जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है।
किस टीम के जीतने के आसार हैं सबसे ज्यादा :-
जब भी भारत और पाकिस्तान की टीमें एक-दूसरे के सामने होती हैं तो इन दोनों के बीच हमेशा कांटे की टक्कर रहती है। खासतौर पर चैंपियंस ट्रॉफी में। तभी तो अब विजेता टीम का आकलन करना आसान नहीं है।

इस बीच आंकड़े, खिलाड़ियों के फॉर्म और टीम के मनोबल को देखते हुए भारत ही जीत का प्रबल दावेदार दिखाई दे रहा है। क्यूंकि भारतीय टीम एक जीत के बाद इस मैच में आएगी। जबकि पाकिस्तान की टीम एक हार के बाद मैच को खेलने वाली है। वहीं इस टीम के दिग्गज बल्लेबाज फखर जमां भी चोटिल होकर बाहर हो गए हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग-11 :- रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और मोहम्मद शमी।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11 :- मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), उस्मान खान, बाबर आजम, कामरान गुलाम, आगा सलमान, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद और मोहम्मद हसनैन।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।